दिल्ली के जंतर मंतर पर बीते कई दिनों से पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच खिलाफ विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई खिलाड़ी 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं। खिलाड़ियों के अलावा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स के समर्थन में उतरे हैं। पूजा भट्ट, स्वरा भास्कर, उर्मिला मातोंडकर, सोनू सूद के बाद अब प्रकाश राज भी पहलवानों को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है।
उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कैरिकेचर खिलाड़ी के साथ सेल्फी ले रहे हैं। उसी में एक तस्वीर में महिला खिलाड़ी को हाथ की मुट्ठी में जकड़ा हुआ है और अमित शाह के मुंह पर टेप चिपका हुआ है।” इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रकाश राज ने लिखा,”प्रिय सुप्रीम लीडर… आपने अपनी सेल्फी ले ली हैं, अब समय आ गया है निस्वार्थी बनने का। क्या आप बनोगे। सिर्फ पूछ रहा हूं। #IStandWithMyChampions.
इसके अलावा प्रकाश राज ने एक और तस्वीर शेयर की है। जिसमें धरने पर बैठीं महिला पहलवान रोते हुए नजर आ रही हैं। इसे साझा करते हुए एक्टर ने देश के प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने लिखा,”नरेंद्र मोदी कृप्या बेटी बचाओ।”
फिल्ममेकर ने पीएम मोदी पर किए कटाक्ष
इसके अलावा फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने भी इस मामले में ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को घेरा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का एक और काला दिन। देश के लिए मेडल लाने वाली बेटियां रोती रहीं, मोदी ने आंख बंद कर ली। चैंपियन खिलाड़ियों को धरने पर बैठना पड़ा, मोदी ने मुंह फेर लिया। बेटियों ने FIR की मांग की मोदी चुप रहे। इससे शर्मनाक क्या होगा कि FIR के लिए SC को हस्तक्षेप करना पड़ा।”
कुमार विश्वास बोले-किस पर और क्यों बोलूं?
बता दें कि कवि कुमार विश्वास हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। लेकिन इस मामले में उनका कोई रिएक्शन नहीं आया है तो यूजर्स उनसे सवाल करने लगे। कई यूजर्स ने उनसे उनकी प्रतिक्रिया मांगी। जिसपर उन्होंने लिखा,”किस पर खुल कर बोलूं? देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री को सांप कहने वालों पर? एक वरिष्ठ महिला नेता, एक मां को विषकन्या कहने वालों पर? कभी दोस्त की इनोवा में, दोस्त से पैट्रोल भरवाकर स्वराज बांचने वालों के महल में जनता के पैसों से टांगे लखपति पर्दों पर ? सड़क पर बैठी सोना और स्वाभिमान लाने वाली बेटियों पर कीचड़ उछालते दलों और देश की नपुसंक खामोशी पर? मनचाहे पक्षपाती एजेंडें पर चीखने और खामोश हो जाने वाले मीडिया पर? जब इस देश को सच सुनने, सच बोलने और उसे सहने की आदत ही नहीं बची तो किस पर, किसके लिए और क्यूं बोलूं?”
आपको बता दें कि पूजा भट्ट ने राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत सिंह को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा, “आपके स्टैंड के लिए @jayantrld धन्यवाद, अपनी आवाज उठाने और उनके पक्ष में होने के लिए जब अधिकांश ने उन्हें छोड़ दिया है। यह दिल दहला देने वाला है कि हमारे शीर्ष एथलीटों के पास सड़कों पर उतरने और फिर पीटी उषा जैसे दिग्गजों द्वारा फटकार के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।”
स्वरा भास्कर ने भी लिखा,”शर्मनाक है कि हमारे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को यौन उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर विरोध करने के लिए मजबूर किया जाता है लेकिन आरोपी भाजपा सांसद को सरकार द्वारा लगातार बचाया जा रहा है।”