पेरिस ओलंपिक 2024 में आज भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम के कुश्ती के मैच में वर्ल्ड चैंपियन और डिफेंडिंग चैंपियन यूई सुसाकी को हरा दिया। जापान की सुसाकी ने इससे पहले लगातार 82 मैच जीते थे, मगर विनेश ने उन्हें धूल चटा दी।

इसके बाद उन्होंने यूक्रेन की लिवोच उकसाना को हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई। सुसाकी को 3-2 से विनेश ने हरा दिया और उन्हें गोल्ड मेडल की रेस से बाहर कर दिया। ऐसे में पूरा देश विनेश को बधाई दे रहा है मगर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है।

एक्स अकाउंट पर नेहा सिंह राठौर ने दो ट्वीट किये हैं और सवाल पूछा है कि पीएम मोदी पहले विनेश फोगाट को बधाई देंगे या पहले माफी मांगेंगे।

नेहा सिंह राठौर ने क्यों पूछा ऐसा सवाल?

दरअसल विनेश फोगाट ने न सिर्फ किसान आंदोलन का सपोर्ट किया था बल्कि कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भी लंबा प्रदर्शन किया था। विनेश फोगाट ने यह भी कहा था कि इस आंदोलन की वजह से उनकी कुश्ती की प्रैक्टिस में भी फर्क पड़ रहा है, हालांकि उन्होंने न सिर्फ ओलंपिक में अपनी जगह बनाई बल्कि अब सेमीफाइनल तक पहुंच गई हैं। विनेश ने कहा था कि वो अंतिम सांस तक बृजभूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी।