भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच खिलाफ, पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। ये धरना पिछले 6 दिनों से चल रहा है। विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई खिलाड़ी 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं। इस विवाद में सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाने वाला है। इस विवाद में बॉलीवुड से जुड़े कई सितारे पहलवानों के समर्थन में उतरे हैं।
गरीबों का मसीहा कहलाए जाने वाले सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा,”देश के खिलाड़ी अन्याय के खिलाफ कुश्ती की जंग जीतेंगे जरूर। जय हिन्द।” वहीं उर्मिला मातोंडकर ने भी इस मामले में ट्विटर पर लिखा था,”ये बहुत ही दुखद और शर्मनाक है। देश का गौरव इंसाफ की भीख मांग रहा है। कहां हैं वो सारे मंत्री जो अपनी उपलब्धियां पोस्ट करते हुए उनके साथ फोटो खिंचवाने की दौड़ लगाते हैं? वे सम्मान और गरिमा के पात्र हैं। जागो “सिस्टम”।”
केआरके ने ललकारा
एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर.खान ने ट्विटर पर अनुपम खेर, अक्षय कुमार और विराट कोहली के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा,”जब एथलीट मेडल जीतते हैं तो अनुपम खेर, अक्षय कुमार, विराज कोहली जैसे ड्रामा और तथाकथित देशभक्त उनकी सराहना करने के लिए ट्वीट करते हैं। लेकिन अब वह एक ट्वीट तक नहीं कर सकते जब ये लोग इंसाफ के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। क्योंकि ये लोग अपने फायदे के लिए देशभक्चि का ड्रामा करते हैं।”
केआरके के ट्वीट पर तमाम लोगों ने रिप्लाई किया है। विजय कुमार नाम के यूजर ने लिखा,”मन होगा काका इनका भी, अच्छे लोग हैं। लेकिन डर नाम की भी कोई चीज होती है। बॉस नाराज हो गए तो दानापानी बंद।”
जिगनेश पटेल ने लिखा,”तुम तो शाहरुख भक्त हो ना, बोलों अपने गुरू को कि एक ट्वीट करे सपोर्ट में। ट्वीट किया तो जवान बर्बाद हो जाएगी न, इसलिए नहीं कर रहे।” अन्य यूजर ने लिखा,”शाहरुख खान का नाम भूल गए लिखना।”