Telugu Actress Rekha Boj On World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ये मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 20 साल के बाद दोनों टीमें एक बार फिर से फाइनल में आमने-सामने होंगी। ऐसे में वनडे फाइनल मैच पर हर किसी की नजर टिकी हुई है। इसके लिए केवल फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और साउथ सेलेब्स भी काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच अब साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने इंडिया की जीत पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है तो वो न्यूड बीच पर दौड़ लगाएंगी। ऐसा कहने वाली एक्ट्रेस रेखा बोज हैं।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रेखा बोज (Rekha Boj) ने इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया और कहा कि अगर इंडिया वर्ल्ड कप 2023 जीतेगा तो वो विजाग बीच पर बिना कपड़ों के दोड़ेंगी। रेखा ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट को शेयर किया है। इसमें लिखा, ‘अगर इंडिया वर्ल्ड कप जीतता है तो मैं विजाग बीच पर स्ट्रीक करूंगी। ऑल द बेस्ट हमारी टीम इंडिया।’
आपको बता दें कि स्ट्रीकिंग एक ऐसी प्रथा है, जो आमतौर पर विदेशों में देखी जाती है। इसके तहत अगर किसी खेल में बड़ी जीत होती है तो जश्न मनाने के लिए बिना कपड़ों के दौड़ लगाई जाती है।
लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन्स
तेलुगू एक्ट्रेस रेखा बोज की पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘फिर तो तैयार हो जाइए। इंडिया जरूर जीतेगी।’ कई यूजर्स ने तो ट्रेन की टिकट बुकिंग कराने की बात कही तो कुछ ने कहा कि बीच पैसे चार्ज करेगा। एक ने उनके इस ऐलान को लेकर लिखा, ‘आप ये सब अटेंशन पाने के लिए कर रही हो। टीम इंडिया के नाम पर बेतुकी बातें कर रही हो।’ दूसरे ने लिखा, ‘इसकी कोई जरूरत नहीं है बाकी आपकी मर्जी।’ इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं, कुछ ने एक्साइटमेंट भी दिखाई है।
बहरहाल, अगर साउथ एक्ट्रेस रेखा बोज की बात की जाए तो उन्हें तेलुगू फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘मंगलयम’, ‘स्वाति चिनुकु संध्या लेलालो’ और ‘कलाय तस्मै नमः’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। उन्हें एक्टिंग के साथ-साथ उनकी बोल्ड अदाओं के लिए भी जाना जाता है।