शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ का गाना ‘बेशर्म रंग’ जबसे रिलीज हुआ है, दीपिका की भगवा कलर की बिकिनी पर बवाल मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि दीपिका ने पवित्र रंग भगवा का अपमान किया है और अब लोग इस फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं। इंटरनेशनल एक्ट्रेस गैल गैडोट जिन्हें वंडर वुमन के रोल के लिए जाना जाता है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में गैल गैडोट ने ऑरेंज कलर की शर्ट पहनकर बोल्ड पोज दिया था। बस फिर क्या था लोगों को मौका मिल गया और वो खूब मजे लेने लगे।
एक यूजर ने गैल गैडोट की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- दोबारा केसरिया रंग मत पहनना, वरना बीजेपी आपके इंडिया आने पर बैन लगा देगी।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- इंडिया में इस कलर पर काफी बवाल हुआ है, कहीं अंधभक्त आपका भी बहिष्कार न कर दें।
वहीं एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है- एंटी हिंदू प्रोपेगेंडा क्यों फैला रही हैं? अगली फिल्म का बायकॉट करूंगा।
एक ने लिखा है- नारंगी रंग… सावधान रहना
एक यूजर ने लिखा है- भारत में केसरी रंग नहीं पहनती औरतें, बीजेपी आपका बायकॉट करेगी और आपके खिलाफ एक्शन लेगी।
यहां देखिए मजेदार कमेंट
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी अहम रोल में हैं। फिल्म का पहला गाना खूब बवाल मचा चुका है, अब फिल्म का दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान’ 22 दिसंबर को रिलीज होने वाला है।