बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। शाहरुख खान ने अपनी फिल्म का प्रमोशन नहीं किया है। इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म लोगों को पसंद आ रही है।

लोगों को फिल्म की कहनी ही नहीं बल्कि शाहरुख खान का एक्शन और फिल्म के गाने भी खूब पसंद आ रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर ने महज 11 दिनों में दुनिया भर में 800 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है और जल्द ही फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

इस वीकेंड पर भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ और ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया है। हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है। इसी बीच कमाल राशिद खान ने शाहरुख खान की फिल्म के कलेक्शन को लेकर बड़ा दावा किया है।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “सभी विपक्षी पार्टियां जवान का जमकर प्रमोशन कर रही हैं, जिससे फिल्म को और ज्यादा बिजनेस करने में मदद मिल रही है। अब यह निश्चित रूप से 600 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करेगी। तो यह ₹600 करोड़ क्लब की पहली हिंदी फिल्म होगी। एसआरके राजा था, राजा है और राजा रहेगा। बॉलीवुड हिला डाला।”

अरविंद केजरीवाल ने जवान को लेकर कही थी यह बात

बता दें कि हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह लोगों से सवाल करते नजर आ रहे थे कि “आप लोगों ने ‘जवान’ फिल्म देखी है? मैंने सुना है बहुत अच्छी फिल्म है। उसमें शाहरुख खान एक बात कहते हैं कि अगली बार जब कोई जाति धर्म के नाम पर वोट मांगने आए तो उससे पूछना कि मेरे बच्चों को अच्छी शिक्षा दोगे, हमें अच्छा इलाज दोगे? आज 75 साल बाद केवल आप ही इकलौती ऐसी पार्टी है, जो कहती है कि हम आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे।”