बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इनदिनों अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में बिजी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान इसके बाद अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ की शूटिंग को शुरू करेंगे। खबरों की मानें तो आमिर खान ने फिल्म की कास्ट की तलाश शुरू भी कर दी है। बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम ने एक रिपोर्ट में बताया है कि आमिर खान चाहते हैं कि फिल्म में भगवान कृष्ण का रोल अभिनेता सलमान खान अदा करें। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि महाभारत को करने के लिए सलमान खान के पास अपना एक स्टाइल है। आमिर खान चाहते हैं कि सलमान खान भी फिल्म का हिस्सा बनें, इस संबंध में आमिर ने सलमान से बात भी की है।

इसके अलावा खबर है कि आमिर खान ने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के को-एक्टर और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से धृतराष्ट्र का रोल निभाने की भी ईच्छा जाहिर की है। इसके पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि आमिर खान फिल्म में द्रौपदी के रोल में अभिनेता दीपिका पादुकोण को देखना चाहते हैं। महाभारत आमिर खान की अन्य फिल्मों की तुलना में सबसे महंगी फिल्म है। यह आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है, कहा जा रहा है कि फिल्म की कास्ट को लेकर आमिर खान कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। फिल्म में आमिर खुद अर्जुन की भूमिका चाहते हैं, इस बात का खुलासा खुद आमिर ने इंटरव्यू में किया था।

https://www.instagram.com/p/BhdJsbHnp1J/?

https://www.instagram.com/p/Bix1wdhhLaJ/?

बॉलीवुड हंगामा ने पहले भी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया था, दीपिका के पास द्रौपदी के किरदार के लिए नेचुरल आवाज भी है, उनके पास उत्साह है और ग्रेस भी है। लेकिन फिल्म ‘पद्मावत’ के बाद दीपिका पादुकोण किसी भी महाकाव्य में काम करने को लेकर असमंजस में हैं। क्योंकि यह बड़ी आसानी से विवादों में आ सकती है। खबर ऐसी भी थी कि रणवीर सिंह को खिलजी के रोल में देखने के बाद आमिर खान ने उन्हें भी एक रोल ऑफर किया था। फिल्म का निर्माण करने की जिम्मेदारी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपने कंधों पर उठाई हुई है। फिल्म का बजट करीब 1000 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

cannes 2018: sonam kapoor, sonam kapoor reaches at red carpet of cannes, sonam in cannes 2018, sonam looks bride with mehandi at cannes, sonam with mehandi on her hands, sonam wore cream eligent lehanga, see pictures of sonam kapoor in cannes film festival, sonam kapoor at cannes film festival, entertainment news, bollywood news, television news

Follow Jansatta Coverage on Karnataka Assembly Election Results 2018. For live coverage, live expert analysis and real-time interactive map, log on to Jansatta.com

https://www.jansatta.com/entertainment/