आप सभी को पता है टेलिविजन इंडस्ट्री के दो बड़े कॉमेडियन के बीच पिछले हफ्ते फ्लाइट में काफी लड़ाई हुई है। जिसके बाद से बहुत सी खबरें सामने आ रही हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार नशे की हालत में कपिल ने सुनील का कॉलर पकड़कर उन्हें थप्पड़ मारे और उनके सिर पर जूता भी मारा। जिसके बाद से बहुत से लोगों का नाम सुनील ग्रोवर को रिप्लेस करने के लिए सामने आने लगा। अब खबर है कि पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू जोकि द कपिल शर्मा शो का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं वो एक दोस्त के तौर पर दोनों का पैचअप कराने की कोशिश कर रहे हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर भाई हैं। शो का एक वरिष्ठ सदस्य होने के नाते यह मेरा कर्तव्य है कि मैं दोनों को फिर से साथ लेकर आउं। यह वो शो है जिसे लोगों का बहुत प्यार मिलता है। आपको बता दें कि नवजोत शुरुआत से ही कपिल के शो का हिस्सा रहे हैं और वो पूरी कास्ट के अच्छे दोस्त हैं। जिसमें कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर भी शामिल हैं। हालांकि वो अब एक मंत्री हैं तो यह बात सामने आ रही है कि पंजाब सरकार को उनके शो का हिस्सा बने रहने से आपत्ति है। लेकिन सिद्धू का कहना है कि वो शो का हिस्सा बने रहेंगे। आने वाले दिनों में पता चल जाएगा कि नवजोत की कोशिश कामयाब हो पाती है नहीं।
https://www.instagram.com/p/BR_KW5ZgONz/
https://www.instagram.com/p/BR36zPygHf3/
सुनील का सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के साथ 23 अप्रैल तक कॉन्ट्रैक्ट है। लेकिन उन्होंने कपिल के शो पर वापस आने से मना कर दिया है। तापसी पन्नू हाल ही में अपनी फिल्म नाम शबाना के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो पर गई थीं। तापसी के साथ इस फिल्म में उनके कोस्टार मनोज बाजपायी भी थे। लेकिन इस शो के शूट पर डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर नहीं थे। फ्लाइट में हुए झगड़े के कारण सुनील ने शो से दूर रहने का फैसला किया।
https://www.instagram.com/p/BRNr6-ZAuIx/
https://www.instagram.com/p/BQ75KyzgZ4m/
सेट पर मौजूद कपिल शर्मा ने सुनील और चंदन को कॉल किया। लेकिन दोनों ने कपिल का फोन नहीं उठाया। जब शो की क्रिएटिव हेड नीती सिमोस ने चंदन को कॉल किया तो उन्होंने कहा, मैं नौकर हूं और अब मैं अच्छी तरह जानता हूं कि मेरी औकात क्या है। इसके बाद जब नवजोत सिंह सिद्धू ने सुनील ग्रोवर को कॉल किया तो सुनील ने जवाब दिया, मैं आपसे मिलने दिल्ली आउंगा। अपने साथियों सुनील और चंदन से नजरअंदाज किए जाने पर कपिल थोड़े इमोशनल दिखे। यहां तक कि वह शूट के दौरान मनोज बाजपयी के सामने रो पड़े थे।