Neha Singh Rathore Attack On Jaishankar: भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्ता रहा। पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और करारा जवाब देकर बोलती बंद कर दी। भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया। वहीं, देशभर के लोग खुश हैं। हालांकि, सीजफायर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते नॉर्मल हैं। इसी बीच अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दावा किया है कि सरकार ने हमले से पहले ही पाक अपनी कार्रवाई के बारे में जानकारी दे दी थी। इसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए। राजनीतिक माहौल गरमा गया है। नेता प्रतिपक्ष उन पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच अब भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने भी सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ा है। उन्होंने ‘देशद्रोह’ को लेकर सवाल किया है।
भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। पहलगाम हमले के बाद उन्होंने मुखर होकर पोस्ट शेयर की और लगातार बीजेपी सरकार से जवाबी कार्रवाई की मांग करती रहीं। वहीं, भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्ते के बीच देश के साथ खड़ी रहीं। ऐसे में अब जब विदेश मंत्री जयशंकर ने दावा किया तो वो सरकार को घेरने से जरा भी पीछे नहीं रहीं। नेहा ने ‘देशद्रोह’ को लेकर सवाल कर दिया।
नेहा सिंह राठौर ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया और सवाल करते हुए लिखा, ‘हमले से पहले दुश्मन को हमले की जानकारी देना देशद्रोह माना जाएगा या नहीं?’ उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी एक्टिव हो गए और उन्होंने उनके बयान पर उन्हें ट्रोल कर दिया। कमेंट बॉक्स में खरी-खोटी सुना डाली। कुछ ने तो एस जयशंकर को डिफेंड करने की कोशिश की और लिखा कि हो सकता हो कि ये कोई स्ट्रेटजी हो। इसके साथ ही एक अन्यू यूजर ने लिखा, ‘शेर कभी कायरो की तरह नहीं मारता वो दिन ओर तारीख सब बता के मारता है।’
क्या बोले एस जयशंकर?
इसके साथ ही अगर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान की बात की जाए तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि ऑपरेशन की शुरुआत में ही सरकार ने पाकिस्तान को एक संदेश भेजा था, जिसमे साफ कहा गया था कि आतंकी ठिकानों पर हमला करने वाले हैं। उन्होंने ये भी दावा किया कि सरकार ने साफ कहा था कि पाक मिलिट्री पर कोई हमला नहीं होगा और इस प्रक्रिया में सेना को किसी भी तरह के हस्तक्षेप से मना किया गया था। जयशंकर अंत में पाकिस्तान की हरकत पर कहते हैं कि भारत की सलाह उन लोगों ने नहीं माना। अभी इसी पर नेहा सिंह राठौर ने एस जयशंकर को घेरा है।
गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान में छुपे आतंकियों को अच्छा सबक सिखाया। 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम अटैक के बाद भारत ने 7 मई, 2025 को पाक में स्थित 9 ठिकानों को निशाना बनाया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत लश्कर से लेकर जैश तक आतंकी संगठनों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। मसूद अजहर के परिवार के भी कई सदस्य इस ऑपरेशन में मारे गए हैं। इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी कायराना हरकत दिखाते हुए भारत पर ड्रोन अटैक किया। लेकिन, यहां भी उसे मुंह की खानी पड़ी। भारत ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तान के हमले का बचाव किया। साथ ही पाकिस्तान के महत्वपूर्ण एयरबेस को भी तबाह किया।
विदेश मंंत्री एस जयशंकर के दावों पर बॉलीवुड एक्टर केआके ने भी कटाक्ष किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर स्ट्राइक को सरकार का दिखावा बताया है। अभिनेता ने कटाक्ष करते हुए ये भी कहा कि जानकारी देने के बाद आतंकी वहां मरने के लिए इंतजार करेगा क्या?