ईद 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को रिलीज किया गया। 30 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से मिला जुला रिएक्शन मिला। इसकी रिलीज के बीच कइयों ने कहा कि उनका स्टारडम खत्म हो चुका है और उन्हें एक्टिंग से रिटायर हो जाना चाहिए। एक तबके ने सलमान की एक्टिंग फिल्म की स्टोरी तक तो नकार दिया। खबर आई कि इसके कई शोज भी कैंसिल हो गए। वहीं, एक तरफ ‘भाईजान’ के फैन की भी कमी नहीं है, जिन्होंने भरपूर प्यार लुटाया और ईद के मौके पर फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं तीसरे दिन की कमाई के बाद भारत में भी फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के लिए तैयार है। मिले जुले रिएक्शन के बाद भी फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी है। ऐसे में चलिए बताते हैं उनकी फिल्में रिलीज होते ही क्यों 100 करोड़ के पार पहुंच जाती हैं।

दीवाली या ईद रिलीज

सलमान खान की फिल्मों को लेकर अक्सर आपने देखा होगा कि वो लंबी छुट्टियों के बीच अपनी मूवीज को रिलीज करते हैं। उनकी खास रिलीज में से ईद और दीवाली फिक्स है। इस खास मौके पर एक्टर अपनी कोई ना कोई फिल्में रिलीज करते हैं। सलमान के फैंस के लिए उनकी फिल्म के रिलीज के बिना त्योहार अधूरा सा हो जाता है। इन त्योहारों और लंबी छुट्टियों का फायदा सलमान की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मिलता है। क्योंकि उनका स्टारडम भी तो ऐसा ही है कि दर्शक एक बार तो सिनेमाघरों में उनकी फिल्मों को देखने के लिए जाता ही है। इसमें दिवाली और ईद पर ऐसी कई फिल्में रही हैं, जो पहले रिलीज की गईं। उन्होंने भी बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ ही नहीं बल्कि 200 करोड़ 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया।

ईद पर रिलीज हुई सलमान की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस

अगर सलमान खान की उन फिल्मों की बारे में बात की जाए तो पहले ईद के मौके पर रिलीज की गई हैं तो इसकी लिस्ट लंबी है। ईद पर रिलीज हुई उनकी अधिकतर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया। इस लिस्ट में ‘किसी का भाई किसी की जान’ (181 करोड़ वर्ल्डवाइड), ‘रेस 3’ (भारत में 200 और दुनियाभर में 300 करोड़), ‘ट्यूबलाइट’ (दुनियाभर में 200 से ज्यादा) जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं और शानदार कलेक्शन किया है फिर रिव्यू चाहे जैसा रहा हो।

अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्में

वहीं, अगर सलमान खान की उन फिल्मों की बात की जाए, जिसने ‘सिकंदर’ से पहले बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। ‘सिकंदर’ ने पहले दिन दुनियाभर में 54.72 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, इंडिया में इसका कलेक्शन 30.06 करोड़ रहा था। ये सलमान के करियर की उन टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है, जिन्होंने पहले दिन शानदार ओपनिंग की है। देखिए टॉप 5 की लिस्ट…

टाइगर 3 (2023) – ₹44.50 करोड़
भारत (2019) – ₹42.30 करोड़
प्रेम रतन धन पायो (2015) – ₹40.35 करोड़
सुल्तान (2016) – ₹36.54 करोड़
टाइगर जिंदा है (2017) – ₹34.10 करोड़

सलमान खान का स्टारडम और अपनी फैन फॉलोइंग

सलमान खान के फिल्म का 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की एक वजह ये भी है कि उनका स्टारडम और फैन फॉलोइंग बेस का हर वर्ग और उम्र में होना। उनकी फिल्में बड़े पैमाने पर दर्शकों को अपनी तरफ खींचती है, जिसका फायदा फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर देखने के लिए मिलता है। उनकी पर्सनैलिटी और स्टारडम ऐसा है कि फिल्म चाहे जैसी भी दर्शक एक बार तो सिनेमाघरों में उनकी फिल्म को देखने के लिए जाएगा ही। वहीं, अगर वो ईद जैसे मौके पर रिलीज हो तो ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। उनकी फिल्में फेस्टिव ब्लॉकबस्टर के तौर पर देखी जाती हैं। सलमान के पैन-इंडिया और ग्लोबल फैनबेस हैं। उनकी फिल्मों को विदेशों में भी बड़ी संख्या में देखा जाता है, जिसका सीधा असर उनकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर देखने के लिए मिलता है।

एक्शन और मसाला एंटरटेनमेंट

सलमान खान की फिल्मों की कमाई का एक राज ये भी है कि उनकी फिल्मों में दमदार एक्शन, शानदार डायलॉग और फैमिली एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का होता है। फिल्म की कहानी जैसी भी हो लेकिन, स्क्रीन पर वो आते हैं तो धमाकेदार एक्शन से कमाल कर जाते हैं। वहीं, अगर किसी फिल्म में कैमियो करते हैं तो स्क्रीन पर बवाल ही काट जाते हैं।

सलमान खान की फिल्म में नया चेहरा

सलमान खान की फिल्मों की खास बात ये होती है कि वो अपनी फिल्मों से किसी ना किसी नए चेहरे को इंट्रोड्यूस कराते हैं। अगर कोई नया फेस नहीं होगा तो सलमान का किसी नई एक्ट्रेस के साथ फ्रैश पेयर होता है। जैसे ‘सिकंदर’ में वो साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते दिखे और उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। इसके पहले सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान का कैमियो करवाया था। इसकी काफी चर्चा रही थी। वहीं, ‘किसी का भाई किसी की जान’ से एक्टर ने पलक तिवारी, शहनाज गिल और राघव जुयाल जैसे कलाकारों की फिल्मों में एंट्री कराई थी। इसका फायदा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिलता है।

अंत में सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को मिला जुला रिएक्शन भले ही मिला लेकिन, फिल्म कमाई के मामले में 100 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर चुकी है। मूवी तीन दिनों में भारत में भी 100 करोड़ के क्लब के करीब पहुंच गई। आने वाले दिनों में देखना होगा कि फिल्म और कितना कलेक्शन करती है।

अप्रैल में बॉक्स ऑफिस पर साउथ की आंधी, एक-दो-तीन नहीं रिलीज होने वाली हैं 8 फिल्में, बॉलीवुड से होगा मुकाबला