सदाबहार अभिनेत्री रेखा हर इवेंट में या पब्लिक अपियरेंस के दौरान साड़ी पहने नजर आती हैं। उनकी साड़ी और साड़ी के साथ खुद को कैरी करने का तरीका हर किसी को खूब पसंद आता है। मगर दूसरी अभिनेत्रियों की तरह रेखा बाकी आउटफिट पहने क्यों नजर नहीं आतीं इसे लेकर अकसर सवाल पूछे जाते हैं। एक कार्यक्रम के दौरान रेखा ने खुद इसके बारे में बताया था।

रेखा ने बताया था कि उनसे अकसर ये सवाल पूछा जाता है कि वो हमेशा साड़ी क्यों पहनती हैं, वो क्यों कांजीवरम साड़ी में नजर आती हैं? उन्होंने कहा था कि लोग उनसे कहते हैं कि उन्हें भी गाउन पहनना चाहिए। रेखा ने कहा, “सच बताऊं तो ये बहुत पर्सनल है कि मैं कांजीवरम साड़ी क्यों पहनती हूं या साड़ी क्यों पहनती हूं। आप सीक्रेट जानना चाहते हैं? ये बहुत पर्सनल है, लेकिन प्राइवेट नहीं है तो मुझे लगता है कि मैं ये जानकारी दे सकती हूं। मेरे लिए स्टाइल कोई बाहरी चीज नहीं है, ये एक फीलिंग है।”

रेखा ने बताया क्यों पहनती हैं साड़ी?

रेखा ने कहा, “मैं साड़ी पहनती हूं क्योंकि ये मेरा ट्रेडिशन है, ये मेरी जड़े हैं। ये मुझे मेरी मां की याद दिलाती है। जब मैं कांजीवरम साड़ी पहनती हूं तो मुझे लगता है कि मैं प्यार, प्रोटेक्शन और ढेर सारी सॉफ्टनेस से घिरी हूं।”

आपको बता दें कि रेखा को साड़ी के साथ हमेशा ही सिंदूर लगाए हुए देखा जाता है और ये सवाल होता है कि वो किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं। रेखा ने मुकेश अग्रवाल के साथ शादी के बाद सिंदूर लगाना शुरू किया था, लेकिन उनके निधन के बाद भी उन्होंने सिंदूर लगाना नहीं छोड़ा। इसका भी रेखा ने खुलकर जवाब दिया था।

एक बार भारत के राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करते हुए पूछा था, ” आपकी मांग में सिन्दूर क्यों है?” इस पर रेखा ने जवाब दिया, “मैं जिस शहर से आती हूं, वहां सिन्दूर लगाना फैशन है।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…