जया बच्चन आए दिन मीडिया पर भड़कती दिखती हैं। इस बात को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जाता है और उन पर कई मीम भी बनते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें घमंडी बताया जाता है, हालांकि अब उनके बारे में बात करते हुए डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने कहा है कि जया बच्चन को गलत समझा जाता है। ये दोनों ही जया के साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं और उनके बारे में काफी कुछ जानते हैं। दोनों ने बताया कि जया को ये बिल्कुल पसंद नहीं कि उन्हें किसी की पत्नी या किसी की सास कहा जाए, वो चाहती हैं उन्हें एक व्यक्ति के रूप में जाना जाए।
नम्रता जकारिया के यूट्यूब चैनल पर अबू जानी और संदीप खोसला से जया बच्चन के बारे में पूछा गया। वो पैपराजी के सामने हमेशा ऐसा कुछ बोल या कुछ कर देती हैं जिसे लेकर अक्सर वो चर्चा में आ जाती है। इसके बारे में उन्होंने कहा, “वो बिल्कुल मीडिया फ्रेंडली।” उन्होंने आगे कहा, “हमारे लिए, वो एक मार्गदर्शक रही हैं… लोग बहुत ज्यादा जजमेंटल होते हैं और वो एक ऐसी इंसान हैं जिन्हें अपने स्पेस में रहना पसंद है। वो बिल्कुल भी चिपका-चिपकी पसंद नहीं करती हैं। अगर आप उनसे उनकी असलियत के लिए बात करते हैं, तो वो आपसे बात करके बहुत खुश होती हैं। लेकिन अगर आप उनसे इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि वो किसी की मां हैं, किसी की सास हैं, या किसी की पत्नी हैं, तो उनका रवैया अलग होता है।”
आगे बताते हुए उन्होंने कहा, “वो बस यही चाहती हैं कि लोग स्पष्ट रहें ‘अगर आप मुझसे एक पत्नी की तरह बात करना चाहते हैं, तो एक पत्नी की तरह बात करें। लेकिन अगर आप मुझसे जया की तरह बात करना चाहते हैं, तो जया की तरह बात करें। अगर आप मेरी जिंदगी के दूसरे लोगों के बारे में जानना चाहते हैं, तो जया की तरह बात न करें।’ वो सीधी-सादी हैं और उन्हें अपने आस-पास लोगों का आना और तस्वीरें खिंचवाना बिल्कुल पसंद नहीं है।”
यह भी पढ़ें: एक की मौत पर गिरफ्तार हुए थे अल्लू अर्जुन, 41 की मौत पर विजय का नहीं है FIR में नाम, आखिर क्यों?
जया बच्चन के साथ अपने रिश्ते के बारे में आगे बात करते हुए, उन्होंने कहा, “अगर जया ने आपसे दोस्ती कर ली है या आप पर विश्वास करती हैं, तो कोई उनका मन नहीं बदल सकता।” अबू और संदीप ने बताया कि जब भी वो लोग कुछ अच्छा करती हैं तो जया उनका हौसला बढ़ाती हैं। वो कहती हैं, “मैं उस दिन जानूंगी कि तुम सफल हो जिस दिन तुम्हारे पास अपना प्राइवेट जेट होगा।”
यह भी पढ़ें: मुंबई में दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, तनिषा मुखर्जी और अयान मुखर्जी संग दिया पोज़