सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) साल 2016 में पाकिस्तान की नागरिकता भंग कर इंडियन सिटीजनशिप ले ली थी। हाल ही में अदनान सामी ने पाकिस्तान सरकार के रवैया पर नाराजगी जाहिर की है। अदनान का कहना है कि पाकिस्तान में उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पाकिस्तान के लोगों से कोई परेशानी नहीं है, उन्हें वहां कि सरकार से दिक्कत है।
लोगों से नहीं सरकार से है तकलीफ
अपने सोशल मीडिया पर अदनान ने लिखा,”बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरे मन में पाकिस्तान के प्रति इतनी घृणा क्यों है। कड़वा सच ये है कि मेरे मन में पाकिस्तान के उन लोगों के प्रति कोई गलत भावना नहीं है, जिन्होंने मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया है। मैं उन सभी से प्यार करता हूं जो मुझसे प्यार करते हैं। हालांकि, मेरे सरकार के साथ असली मुद्दे हैं। जो लोग मुझे सही मायने में जानते हैं, वे ये भी जानेंगे कि उस प्रतिष्ठान ने कई सालों तक मेरे साथ क्या किया, जो अंततः मेरे पाकिस्तान छोड़ने का एक बड़ा कारण बन गया।”
अदनान ने आगे लिखा,”एक दिन, जल्द ही, मैं इस वास्तविकता को उजागर करूंगा कि उन्होंने मेरे साथ कैसा व्यवहार किया, जिसे बहुत से लोग नहीं जानते, कम से कम आम जनता को ये सच्चाई चौंका देगी। मैं कई सालों से इस सब पर खामोश हूं, लेकिन सबको बताने के लिए सही वक्त चुनूंगा।” सिंगर के पोस्ट पर तमाम लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं।
बता दें कि अदनान सामी का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। लेकिन उनका जन्मदिन 15 अगस्त को हुआ था। उनका कहना है कि वो हमेशा से ही भारतीय नागरिक बनना चाहते थे। अपने 50वें जन्मदिन पर अदनान सामी ने कहा था कि उनका जन्मदिन 15 अगस्त को होना कोई संयोग नहीं है बल्कि किस्मत है।
अदनान सामी ने बॉलीवुड में कई गाने गाए और अपनी पहचान बनाई। अदनान सामी की मानें तो साल 1999 में वो काम के सिलसिले में भारत आए थे। तभी से उनका रिश्ता भारत से जुड़ गया था। उन्होंने कई सालों तक कोशिश की, तब उन्हें भारत की नागरिकता मिली। उनकी एप्लिकेशन कई बार रिजेक्ट हुई थी।