22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी, इसके बाद भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई करते हुए 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया गया, जिसमें आतंकियों के 9 ठिकानों को नष्ट किया गया। इसके बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से भारत के कई इलाकों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन उनके मंसूबे नाकाम रहे। देश में तनाव का माहौल था और पाकिस्तान के खिलाफ हर भारतीय का गुस्सा फूटा, मगर तमाम बॉलीवुड स्टार ऐसे में वक्त में चुप्पी साधी रहे। जिसे लेकर सवाल भी उठाए गए और अब ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इसके पीछे का कारण बताया है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों बॉलीवुड के कई स्टार्स ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ नहीं कहा।

बॉलीवुड पर क्या बोले अनिल शर्मा?

अनिल शर्मा ने हाल ही में जी न्यूज को इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे ये सवाल किया गया कि बॉलीवुड, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोला, आकिर किस बात का डर है? क्या ये मार्केटिंग का डर है कि मार्केट चला जाएगा या हमारा जो फॉलोअर्स चले जाएंगे? इस सवाल पर अनिल शर्मा ने कहा, “आपने खुद ही अपने सवालों का जवाब दे दिया, मैं क्या दूं? आपने खुद दे दिया सवालों का जवाब। एक बहुत बड़ी हमारी ओवरसीज मार्केट है, उस ओवरसीज मार्केट में बहुत बड़ा पाकिस्तानी ऑडियंस है, और बहुत बड़े उनके फॉलोअर्स भी है। हर आदमी सोचता है कि यार ये जो वक्त आया है, ये तो चला जाएगा। मेरे फॉलोअर्स खत्म हो जाएंगे। मेरी दुनिया खत्म हो जाएगी, मेरे मार्केट नहीं रहेगी ओवरसीज की, ऐसा बहुत से लोग सोच सकते हैं।”

अनिल शर्मा ने कहा, “मैने तो जिस दिन ऑपरेशन सिन्दूर हुआ था उसी दिन पोस्ट डाली थी, क्योंकि देश कोई भी हो आतंकवाद बुरा है। जो आतंकवाद का साथ दे वो देश सही हो ही नहीं सकता, उस देश में आम नागरिक सही होंगे, उस देश के कलाकार क्योंकि वहां रहते हैं तो भारत के खिलाफ ट्वीट भी कर देते होंगे। बुरी बात ये है कि आप आतंक का साथ दे रहे हैं, आतंकियों के साथ खड़े हैं।”

अनिल शर्मा ने आगे कहा, “जब भारत ऑपरेशन सिन्दूर के तहत 100 लोगों से ज्यादा आतंकियों को मारता है, उनके आतंकी ठिकानों को उड़ाता है वो भी लाहौर के आस पास इस्लामाबाद के आस पास। वहां के सेना के बड़े-बड़े अधिकारी उन आतंकियों के जनाजे में शामिल होते हैं। वो उनके मित्र या रिश्तेदार हो सकते हैं लेकिन जो टीवी पर दिख रहा था उससे इमोशन से ज्यादा ये लग रहा था कि वे दिखाना चाह रहे थे कि हम इनके साथ हैं। ऐसा लग रहा था कि आतंकवादी उनकी फैक्ट्री थी जो तोड़ दी गई। ये जो संदेश आ रहा है ये बहुत भयावह है, ये पूरे विश्व के लिए सही नहीं है। ऐसे लोगों को फिल्म इंडस्ट्री से लेकर भारतीय ट्रेड द्वारा बायकॉट किया जाना चाहिए।”

आपको बता दें कि केआरके ने भी बॉलीवुड के खान के रिएक्शन नहीं आने को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने क्या कहा था पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…