साल 2023 की बड़ी हिट फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर का किरदार जितना मशहूर हुआ, उतना ही बॉबी देओल का किरदार भी हुआ। रणबीर कपूर को बात करते, चिल्लाते, मारधाड़ करते दिखाया गया, लेकिन बॉबी देओल ने बिना कुछ बोले ही फिल्म की सारी लाइमलाइट लूट ली। फिल्म में बॉबी देओल को अबरार हक के रोल में दिखाया था जो ना तो बोल सकता है और ना ही सुन सकता है। इस किरदार ने देओल की फैन फॉलोइंग को कई गुना ज्यादा बढ़ा दिया है। अब फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बताया है कि आखिर उन्होंने इस किरदार को गूंगा क्यों दिखाया था।
कोमल नहाटा को दिए इंटरव्यू में संदीप ने बताया कि उन्होंने बॉबी देओल के किरदार को ऐसे क्यों बनाया? डायरेक्टर ने कहा, “हमने ऐसी कई फिल्में देखी हैं जहां हीरो और विलेन फोन उठाते हैं और एक दूसरे को गाली देने लगे हैं या कुछ डायलॉगबाजी करते हैं पूरी फिल्म में।”
बता दें कि ‘एनिमल’ फिल्म में बॉबी फिल्म की एंट्री काफी देर में दिखाई गई है। इससे पहले रणबीर कपूर का हिंसक किरदार और पिता के रोल में अनिल कपूर के लिए उनके प्यार को दिखाया गया है। फिल्म का फर्स्ट हाफ रणबीर कपूर के किरदार के इर्दगिर्द ही घूमता है। इसके बाद जब बॉबी देओल की एंट्री होती है वो अपनी एक्टिंग और आंखों से ही बहुत कुछ कह डालते हैं।
इसके बारे में बात करते हुए संदीप ने कहा, “हमने अपनी फिल्मों में ऐसे बहुत सारे एक्सचेंज देखें हैं, इसलिए मैंने उन्हें एक गूंगा और बहरे व्यक्ति के रूप में पेश करने के बारे में सोचा। क्लाइमेक्स में एक ना बोलने वाले व्यक्ति के लड़ने का विचार ही बहुत रोमांचक था।”
‘एनिमल’ के बाद से बॉबी देओल भारतीय सिनेमा, खासकर साउथ में अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने सूर्या की ‘कंगुवा’ और नंदामुरी बालकृष्ण की ‘डाकू महाराज’ जैसी मार्की फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई है।
बता दें कि रणबीर कपूर और बॉबी देओल की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही छा गई थी, लेकिन इसे तमाम लोगों की आलोचना का सामना भी करना पड़ा था। इस पर रणबीर कपूर का क्या रिएक्शन था जानें…