मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अलग हो चुके हैं, दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, मलाइका अब अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, लेकिन लोगों के मन में आज भी ये सवाल है कि आखिर अरबाज और मलाइका अलग क्यों हुए? अब पहली बार मलाइका अरोड़ा ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है। शो के पहले एपिसोड में मलाइका ने अपनी और अरबाज की लव स्टोरी और तलाक की स्टोरी पर खुलकर बात की है।
मलाइका अरोड़ा ने खुद किया था अरबाज खान को प्रपोज
मलाइका अरोड़ा ने शो के दौरान फराह खान से बातचीत करते हुए कहा कि उस वक्त वो अपने घर से बाहर निकलना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने अरबाज खान को प्रपोज किया और उनसे शादी की थी।
ऐसे किया था मलाइका ने अरबाज को प्रपोज
मलाइका अरोड़ा ने कहा कि अरबाज ने नहीं बल्कि उन्होंने अरबाज को प्रपोज किया था। मलाइका ने बताया कि उन्होंने अरबाज से पूछा था कि मैं शादी करना चाहती हूं क्या आप तैयार हैं, इस पर अरबाज ने बड़े प्यार से कहा था कि तुम बस जगह और दिन चुन लो।
शो के दौरान मलाइका ने अपने एक्स हस्बैंड अरबाज खान की तारीफ भी की। मलाइका ने कहा कि वो शानदार शख्स हैं और कठिन समय में उनके साथ रहें। मलाइका ने बताया कि अरबाज हर कदम पर उनके साथ रहे थे।
क्यों हुआ अरबाज-मलाइका का तलाक?
मलाइका ने बताया कि पहले मैं छोट थी बाद में चीजें बदल गईं। मैं जिंदगी में अलग और बेहतर चीजें चाहती थी। मलाइका ने बताया कि ‘दबंग’ की रिलीज के बाद अरबाज चिड़चिड़े हो गए और अलग होने लगे थे। फराह खान ने भी माना कि ‘दबंग’ के बाद अरबाज बदल गए थे।
‘मूविंग इन विद मलाइका’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। जिसके हर एपिसोड में अलग-अलग सेलेब्स अपनी जिंदगी के राज़ खोलते नजर आएंगे।