लोकप्रिय सीरियल टीवी के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashaah) के कई एक्टर्स शो को छोड़ चुके हैं। टप्पू के किरदार में नजर आने वाले राज अनादकट भी लंबे समय से शो में नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन उनकी वापसी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे। अब एक्टर ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए फैंस को शो में वापसी को लेकर जानकारी दी है।
पोस्ट शेयर कर दूर की गलतफहमी
राज अनादकट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा,”सभी को हेलो, यह सभी प्रश्न और अटकलों का जवाब देने का समय है। नीला फिल्म प्रोडक्शन्स और ‘तारक मेहता के का उल्टा चश्मा’के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट पूरी तरह खत्म हो चुका है। ये सीखने की, दोस्त बनाने की और मेरे करियर के सबसे खास सालों की बहुत खूबसूरत जर्नी थी।”
“मेरी इस जर्नी में जिसने भी मेरा समर्थन किया उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं- तारक मेहता की पूरी टीम, मेरे दोस्त, परिवार और जाहिर है आप सभी। जिन्होंने भी शो में मेरा स्वागत किया और बतौर टप्पू मुझे प्यार दिया। आपके प्यार ने हर बार, हमेशा मुझे आगे बढ़ने और बेहतर काम करने में मदद की है। मैं TMKOC की टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं आप सभी का मनोरंजन करने के लिए दोबारा वापस आऊंगा। अपना प्यार और सपोर्ट हमेशा बनाए रखें।”
राज के इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं कुछ फैंस उदास हैं। फैंस ने लिखा कि उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में राज की कमी खलने वाली है। छोटे टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी के बाद राज अनादकट ने कई सालों तक बड़े टप्पू का किरदार किया है।
बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) के शो छोड़ने की वजह अब भी सामने नहीं आ पाई है। शैलेश ने इस पर खुलकर कोई बात नहीं की है कि वो शो में वापस आ रहे हैं या नहीं। हालांकि एक्टर ने ये कहा था कि जल्द ही फैंस को इस बारे में पता चल जाएगा।