देश के किसान नए कृषि बिलों के विरोध में सड़क पर हैं। किसानों ने दिल्ली आने वाले कई रास्तों को बंद कर दिया है। किसान आंदोलन को लेकर देश की राजनीति भी गर्म है। टीवी चैनल्स पर किसान आंदोलन को लेकर खूब डिबेट हो रही हैं। किसान आंदोलन पर हो रही डिबेट के दौरान रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी तालियां बजाने लगे।
दरअसल रिपब्लिक टीवी की डिबेट के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एके वाजपेयी बोले,’कभी ये सीएए में नेता बन जाते हैं, ये तो हर जगह जाकर नेता बन जाते हैं ना। रूप बदलते रहते हैं कभी किसान नेता, कभी ट्रेड यूनियन के लीडर हो गए, कभी टुकड़े टुकड़े गैंग का हिस्सा हो गए, कभी ये शाहीन बाग के नेता बन गए, कभी ये मंदिर गिराने चले जाते हैं, कभी सुप्रीम कोर्ट के अगेंस्ट(विरोध में) हो जाते हैं कभी सुप्रीम कोर्ट की कंटेंप्ट करते हैं, मतलब क्या, ये कैसे ?’ इस पर अर्नब गोस्वामी तालियां बजाते हुए कहने लगे,’बहुत खूब।’
इसके बाद एके वाजपेयी बोले,’दूसरी तरफ देखिए ये वही प्रधानमंत्री मोदी की सरकार है जिसने स्वामीनाथन कमीशन दिया। स्वामीनाथन कमीशन लागू करने की पहल इसी सरकार ने की, 70 सालों में किसी ने नहीं की। पहली बार सरकार छ: हजार साल का देती है, कौन सरकार देती है यही सरकार देती है। इसी सरकार ने फसल बीमा में संशोधन करके उसे सुचारू रुप से लागू करने का काम किया। ये किसने किया बताइए और किसी सरकार ने तो नहीं किया।’
एके वाजपेयी आगे बोले,’ये खाली कहने से नहीं होगा काला कानून,काला कानून। 95% आपकी बातें मान ली गई हैं और उसके बाद क्यों गुमराह करोगे, लेफ्ट सब जगह खत्म हो गया पंजाब में घुसपैठ जारी है। कम्युनिस्ट आंदोलन बनाना चाहते हैं, खालिस्तान के लोग बीच में घूसना चाहते हैं, एनआरआई फंडिंग करना चाहते हैं।’ इस दौरान यूपी टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष नीरज राय भी लगातार बोलते रहे।
दरअसल 25 नवंबर से देश के किसान कृषि बिलों के विरोध में सड़कों पर हैं। अब राजस्थान के किसानों ने भी जयपुर से दिल्ली आने वाला रास्ता बंद कर दिया है। आज एक किसान ने सिंघु बॉर्डर पर सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या भी कर ली।