तमिल एक्ट्रेस और राजनेता गौतमी तडिमल्ला का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। साउथ की बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकीं यह एक्ट्रेस पिछले दो दशकों से अधिक समय से तमिलनाडु की भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी रहीं हैं।

अब एक्ट्रेस ने पूरे 25 साल के बाद भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए लंबा-चौड़ा लेटर लिखा और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गौतमी ने कहा कि उन्होंने भारी मन और निराशा के साथ पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया है। गौतमी के अचानक यूं बेजीपी को छोड़ देने के फैंसले से उनके फैंस हैरान रह गए हैं।

कौन हैं गौतमी तडिमल्ला

गौतमी का जन्म आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम में 2 जुलाई 1969 हुआ था। उनके पिता शेषगिरी राव ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर थे। उनकी मां भी पेशे से डॉक्टर थीं। गौतमी ने बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल बेंगलुरू से अपनी पढ़ाई-लिखाई की है। गौतमी तडिमल्ला एक भारतीय एक्ट्रेस हैं। उन्होंने मलयालम, हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है।

गौतमी ने 1987 से 1988 तक साउथ इंडस्ट्री में काम किया है। एक्ट्रेस की गिनती साउथ की बड़ी अभिनेत्रियों में की जाती है। गौतमी ने साल 1998 में एक बिजनेसमैन संदीप भाटिया से शादी की और उनकी एक बेटी सुब्बुलक्ष्मी है, जिसका जन्म 1999 में हुआ। बाद में 1999 में उनका तलाक हो गया था।

कमल हासन ने जुड़ा नाम

पति संदीप भाटिया से तलाक के बाद एक्ट्रेस का नाम कमल हासन से जुड़ा। दोनों करीब 13 साल एक-दूसरे के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे और साल 2016 में एक्ट्रेस ने अलग होने की घोषणा की थी। कमल हासन और गौतमी 2008 से 2016 तक साथ थे। इस दौरान दोनों को कई फिल्मों में भी स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया।

गौतमी ने इन फिल्मों में किया काम

बता दें कि गौतमी कैंसर जैसी बीमारी से भी लड़ चुकी हैं। वहीं अगर एक्ट्रेस की फिल्मों के बारे में बात करें तो गौतमी ने रजनीकांत के साथ ‘धर्मा दोरई’, इसके अलावा ‘नमधु’, ‘पापनासम”, राजा चिन्ना रोजा’ फिल्मों में काम किया। गौतमी ने ‘नकाब’, ‘प्यार हुआ चोरी चोरी’ जैसी कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।