Nupur Sanon and Stebin Ben Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, खबरें आ रही है कि वह जल्द स्टेबिन बेन संग शादी के बंधन में बंधने जा रही है। बता दें कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब राजस्थान के उदयपुर में 7 फेरे लेने के लिए तैयार हैं और उनकी शादी की तारीख भी सामने आ गई है। चलिए जानते हैं कि कब नूपुर, स्टेबिन की दुल्हनिया बनेंगी और उनके होने वाले पति आखिर है कौन।

कब होगी नूपुर-स्टेबिन की शादी

दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कपल 11 जनवरी को उदयपुर में शादी करने वाला है। हालांकि, पहले अलग-अलग तारीख सामने आई थी, लेकिन अब एक सूत्र ने एचटी को बताया कि दोनों की शादी के फंक्शन 9, 10 और 11 जनवरी यानी 3 दिन तक चलेंगे। रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने कहा कि परिवारों ने 11 जनवरी को शादी का दिन तय किया है। शादी निजी लेकिन ग्रैंड होगी, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 50 मिनट की इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म का क्लाइमेक्स देख आ जाएगा मजा, सस्पेंस हिला देगा दिमाग

मुंबई में रख सकते हैं रिसेप्शन

शादी के बाद नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन मुंबई में सेलेब्स और अन्य लोगों के लिए रिसेप्शन का आयोजन कर सकते हैं। इसी रिपोर्ट के अनुसार, यह रिसेप्शन 13 जनवरी को हो सकता है। बता दें कि नूपुर और स्टेबिन अक्सर साथ नजर आते हैं। इसके अलावा दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे की तस्वीरें शेयर कर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं।

कौन है कृति सेनन के होने वाले जीजा स्टेबिन बेन?

स्टेबिन बेन की बात करें, तो वह पॉप सिंगर हैं। वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 2016 में मुंबई आए। हालांकि, स्टेबिन का इरादा सिंगर बनने का नहीं था। वह तो इंजीनियर, पायलट या फिर क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने शायद उनके लिए कुछ और ही सोच रखा था। साल 2021 में उन्हें ‘थोड़ा थोड़ा प्यार’ गाने से ब्रेक मिला। इसके बाद उन्होंने ‘साहिबा’, ‘रूला के गया इश्क’, ‘बारिश बन जाना’ और रीक्रिएटेड ‘मेरा दिल भी कितना पागल है’ जैसे कई गानों को आवाज दी।

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ के इस अभिनेता ने दिल्ली में खोला था नाइट क्लब, पुलिस छापेमारी और बकाया भुगतान न होने के कारण करना पड़ा था बंद