साल 2025 की शुरुआत में शनाया कपूर, अमान देवगन, इब्राहिम अली खान, राशा थडानी और अहान पांडे समेत कई स्टारकिड्स ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। इनमें से कुछ हिट हुए, तो कुछ आते ही फ्लॉप हो गए। अब साल के लास्ट में यानी दिसंबर में भी दो स्टार्स बड़े पर्दे के जरिए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले हैं। इनमें से एक अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा है और दूसरी सिमर भाटिया। हालांकि, अगस्त्य ‘द आर्चीज’ में अभिनय करके ओटीटी पर पहले ही डेब्यू कर चुके हैं।
बता दें कि दोनों फिल्म ‘इक्कीस’ में एक साथ नजर आएंगे। कुछ दिन पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। ट्रेलर देखने के बाद जो सबसे ज्यादा लाइमलाइट में आई, वह सिमर थीं। दरअसल, अगस्त्य के बारे में लोग पहले से ही जानते हैं और उनका अभिनय भी देख चुके हैं, लेकिन अब बहुत से लोग यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि आखिर सिमर कौन हैं और उनका अक्षय कुमार के साथ क्या कनेक्शन है। तो चलिए आपको बताते हैं, सिमर भाटिया के बारे में।
यह भी पढ़ें: ‘ये फाइल्स और पाइल्स को मिल रहे’- ममूटी को नेशनल अवॉर्ड न देने पर प्रकाश राज ने सरकार को घेरा
कौन हैं सिमर भाटिया?
फिल्म ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली एक्ट्रेस सिमर भाटिया बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की भांजी हैं। वह अक्षय की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं। जब ‘इक्कीस’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब अभिनेता ने अपनी भांजी की तारीफ करते हुए एक नोट शेयर किया था। उन्होंने लिखा, “मेरी छोटी सिमी अब इतनी छोटी नहीं रही।
आपके लिविंग रूम में परफॉर्म करने से लेकर ‘इक्कीस’ में बड़े पर्दे तक, दिल गर्व से भर जाता है। सिमर-अगस्त्य, क्या स्क्रीन प्रेजेंस है। पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं। वहीं, सिमर ने भी अपने मामा के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “हमेशा आपकी छोटी सिमी रहूंगी। हर चीज के लिए शुक्रिया, लव यू।”
कब रिलीज होगी फिल्म ‘इक्कीस’
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ में लोगों को इंडियन आर्मी के लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी देखने को मिलने वाली है। इसमें अगस्त्य, अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाएंगे। अगस्त्य और सिमर के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत भी नजर आने वाले हैं। यह मूवी 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: ’14 महीने की मुश्किल लड़ाई…’, UAE में कैदी बनाए गए सेलिना जेटली के भाई, दिल्ली हाईकोर्ट ने लिया एक्शन
