बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म ’12वीं फेल’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। उनकी फिल्म को आईएमडीबी इंडिया की लिस्ट में नंबर 1 पर रेट किया गया है। 20 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने 60 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
एक्टर को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाता है। उन्होंने मिर्जापुर, हसीन दिलरुबा और क्रिमिनल जस्टिस जैसी बेहतरीन फिल्में और सीरीज के लिए जाना जाता है। विक्रांत मैसी की एक्टिंग से तो सभी वाकिफ हैं, लेकिन उनकी लव स्टोरी के बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे। आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से ’12वीं फेल’ की लव स्टोरी और उनकी पार्टनर के बारे में बताने जा रहे रहे हैं।
कौन है विक्रांत मैसी की पत्नी
विक्रांत मैसी की पत्नी का नाम शीतल ठाकुर है। उनका जन्म 13 नवंबर को हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूलिंग चंडीगढ़ से की है। उसके बाद उन्होंने दिल्ली के कॉलेज से बीटेक किया है। कॉलेज के दिनों में शीतल फेमिना मिस हिमाचल का खिताब भी जीत चुकी हैं। शीतल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में मॉडलिंग से की थी।
उन्होंने कई टीवी ब्रांड्स के लिए शूट भी किया है। शीतल एक बेहतरीन पंजाबी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत साल 2016 में बंबूकाट से की थी। इसके बाद शीतल ठाकुर कई वेब सीरिज में भी काम किया है। जिसमें ‘अपस्टार्ट्स’, ‘बृज मोहन अमर रहे’ और ‘छप्पड़ भार के’ शामिल है।
विक्रांत और शीतल की लव स्टोरी
वहीं अब विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर की लव स्टोरी के बारे में अगर बात करें तो कपल की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। विक्रांत और शीतल की पहली मुलाकात वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे प्यार दोस्ती में बदल गई। दोनों ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया और अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा। साल 2017 में विक्रांत और शीतल ने अपने रिश्ते को अधिकारिक किया। इसके बाद साल 2019 में दोनों ने सगाई कर ली थी और साल 2022 में कपल शादी के बंधन में बंध गया था।