Who Is Rohan Thakkar: बोनी कपूर की बेटी और अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की, जिसमें देखने को मिला कि उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई कर ली। ये फोटोज देख कुछ लोग थोड़ा हैरान हुए, तो कुछ सेलेब्स और फैंस ने खुशी जाहिर की।

इसके साथ अंशुला ने पोस्ट में अपनी लव स्टोरी भी सबको बता दी कि वह रोहन से पहली बार कहां मिली। कितने सालों से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन अब हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर कपूर खानदान का होने वाला दामाद करता क्या है। चलिए ऐसे में आपको बताते हैं कि अंशुला के मंगतेर क्या करते हैं।

‘वसीयत बना दी है’, एअर इंडिया की फ्लाइट में उड़ान भरने से पहले एक्टर ने शेयर किया वीडियो, यूजर्स का आया ऐसा रिएक्शन

कौन हैं अर्जुन कपूर के जीजू?

बता दें कि अंशुला कपूर के मंगेतर रोहन ठक्कर एक राइटर हैं। बोनी कपूर के होने वाले दामाद ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से फिल्म और क्रिएटिव राइटिंग का कोर्स किया है। इसके अलावा उन्होंने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘द नोबलिस्ट’ का स्क्रीनप्ले भी लिखा था और अब वह निर्माता-डायरेक्टर करण जौहर की कंपनी धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा रोहन के सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर 968 फॉलोअर्स हैं और उन्होंने अपने बायो में भी बता रहा रखा है कि वह पेशे से एक राइटर हैं।

ऐप पर मिले थे अंशुला और रोहन

अंशुला कपूर ने सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी और रोहन की लव स्टोरी भी कैप्शन में बताई थी। अर्जुन की बहन ने लिखा, “हम एक ऐप पर मिले थे। एक मंगलवार को रात 1.15 बजे बातचीत शुरू हुई। हम उस सुबह 6 बजे तक बात करते रहे और किसी तरह, तब भी, ऐसा लगा कि किसी ऐसी चीज की शुरुआत हुई है जो मायने रखती है। 3 साल बाद, मेरे पसंदीदा शहर में, सेंट्रल पार्क में महल के सामने, उसने प्रपोज किया… ठीक 1.15 बजे भारत के समय पर।”

इसके आगे अंशुला ने लिखा, “किसी तरह दुनिया ने उस पल को जादू जैसा महसूस करने के लिए बस इतना समय रोका। बस एक शांत तरह का प्यार जो घर जैसा लगता है। मैं कभी भी परियों की कहानियों में विश्वास करने वाली लड़की नहीं रही, लेकिन उस दिन रोहन ने मुझे जो दिया वह बेहतर था, क्योंकि यह जानबूझकर किया गया था। थॉटफुल, रियल अस… मैंने हां कहा। आंसुओं, कांपती हुई हंसी और उस खुशी के साथ, जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती, क्योंकि 2022 से, यह हमेशा तुम ही हो। मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त से सगाई कर रही हूं। माई सेफ प्लेस, माई मैन, फेवरेट बॉय, फेवरेट सिटी… और अब, मेरा पसंदीदा हां।”

जैकलीन फर्नांडिस को दिल्ली हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका, सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में याचिका खारिज