सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक ऐसी जगह है, जहां पर लाखों लोग अपना टैलेंट दिखाते हैं और उनमें से कुछ वायरल हो जाते हैं। आज हम आपको पंजाब की एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इन दिनों इंटरनेट पर काफी छाई हुई हैं। उनका गाना ‘दैट गर्ल’ लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं और बहुत से लोगो ने तो उन्हें ‘लेडी मूसेवाला भी बुलाना शुरू कर दिया। दरअसल, हम जिसकी बात कर रहे हैं उनका नाम परमजीत कौर है, जिसे अब लोग प्यार से परम बुला रहे हैं।

परम की आवाज और उनके पंजाबी गाने ‘दैट गर्ल’ के लिरिक्स ने युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया है। इस गाने को यूट्यूब पर अभी तक 6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। खास बात यह है कि गाने में नजर आ रही सिंगर परम एक साधारण से परिवार से आती हैं और उनकी उम्र 19 साल है।

यह भी पढ़ें: ‘बिना डेटिंग के शादी करना चाहता था’, धनश्री वर्मा ने फिर युजवेंद्र चहल संग शादी को लेकर की बात, बोलीं- मैंने उसके बिहेव में…

मोगा के गांव में रहती हैं परम

रैपर-गायिका परमजीत कौर पंजाब के मोगा के गांव दुनेके में रहती हैं और उनका गाना ब्रिटिश म्यूजिक प्रोड्यूसर मन्नी संधू ने प्रोड्यूस किया है। इसे एक स्वतंत्र रिकॉर्ड लेबल Collab Creations का सहारा मिला है। गाने की शूटिंग मोहाली में हुई है और इसे इंडस्ट्री के बड़े नामों की मदद लिए बिना बनाया गया है।

दिलचस्प बात यह है कि यह गाना पंजाब में एक Airbnb में रिकॉर्ड किया गया था, जब संधू हाल ही में भारत आए थे। उन्होंने कीबोर्ड पर कुछ धुन बजानी शुरू की और परम ने पहला अंतरा उसमें जोड़ना शुरू कर दिया।

संधू ने बताया गाने का अनुभव

कुछ दिनों पहले संधू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि हमने यह ट्रैक किसी महंगे स्टूडियो में रिकॉर्ड नहीं किया था। वहां कोई ध्वनिक ट्रीटमेंट भी नहीं था। बाहर से गाड़ियों की आवाज सुनाई दे रही थी, लेकिन फिर भी वोकल्स बेहद साफ थे। सच कहूं तो 15 साल के तजुर्बे के बाद ऐसे अनुभव अब कभी-कभार ही होते हैं। सिर्फ 10 मिनट के अंदर, हमने गाने का माहौल बना लिया।

संघर्षों से भरा रहा परम का बचपन

परमजीत कौर का बचपन बेहद ही गरीबी और संघर्षों से भरा रहा। उनकी मां लोगों के घरों में काम करती और पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। परम को रैप में तब दिलचस्पी हुई, जब वह गांव के सरकारी हाई स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती थीं।

फिर कॉलेज में एंट्री लेने के बाद उन्होंने म्यूजिक को अपना सब्जेक्ट चुना और दोस्तों के साथ मिलकर फेसबुक पर गाने अपलोड करने लगीं। यही से परम की किस्मत बदल गई, क्योंकि उनकी आवाज ब्रिटिश म्यूजिक प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मन्नी संधू तक पहुंची। उन्होंने गाना सुना और मोहाली में उसे शूट किया। 

यह भी पढ़ें: ‘लोलो को जो मिला, वह उसकी हकदार नहीं थी’, संजय कपूर की बहन का खुलासा- पूरे परिवार ने किया था प्रिया सचदेव और भाई की शादी का विरोध