भारत के प्रभवशाली और अमीर उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम सेरेमनी का आयोजन रविवार को मुंबई में किया गया। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े और नामी सितारों ने सिरकत की थी। बीते दिन राधिका ने पहली बार स्टेज डांस परफॉर्म किया था। उनके परफॉर्मेंस की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। आइये आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं राधिका मर्चेंट और क्या है उनका फैमिली बैकग्राउंड?
कौन हैं राधिका मर्चेंट: राधिका का जन्म 16 जनवरी को वीरेन और शैला मर्चेंट के घर हुआ था। वीरेन मर्चेंट एडीएफ फूड्स के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के साथ-साथ ‘एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी के सीईओ और वाइस चेयरमैन भी हैं। राधिका दो बहनें हैं। राधिका की मां शैला भी एक बिजनेसवुमन हैं। इनका परिवार कच्छिया भाटिया परिवार कहताला है। ये मूलत: कच्छ के रहने वाले हैं।
क्या करती हैं राधिका: राधिका मर्चेंट ने अपनी स्कूलिंग ‘बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल’ से की है। इसके अलावा न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की पढ़ी हुई हैं। न्यूयॉर्क से पॉलिटिक्स और इकनॉमिक्स में डिग्री लेने के बाद उन्होंने इस्प्रावा टीम नें एक्जिक्यूटिव के तौर पर जॉइन किया। यह एक रियल एस्टेट फर्म है, जो फाइन टेस्ट वाले लोगों के लिए हॉलीडे होम बनाती है। राधिका ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैं चाहती थी कि मैं ऐसी कंपनी जॉइन करू जिसमें रियल में कंट्रीब्यूशन कर सकूं।
स्विमिंग और ट्रैकिंग की हैं शौकीन: राधिका को घूमने का बेहद शौक है वह अक्सर अनंत अबानी के साथ स्पॉट की जाती हैं। राधिका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें स्विमिंग करना और ट्रैकिंग करना बेहद पसंद है। इसी के साथ वह कॉफी पीने का भी शौक रखती हैं। वह अपनी लाइफ फुली एंजॉय करने में यकीन रखती हैं। राधिका अनंत अबानी की होने वाली पत्नी हैं। राधिका और अनंत ने 2019 में गुपचुप तरीके से सगाई कर ली थी,और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अंबानी और मर्चेंट परिवार एक-दूसरे के साथ एक खास रिश्ता साझा करते हैं।
8 सालों से सीख रही थीं भारतनाट्यम: अंरंगेत्रम सेरेमनी में राधिका ने बेहद शानदार परफॉर्मेंस दी। राधिका पिछले 8 सालों से गुरु सुश्री भावना ठाकर से भरतनाट्यम सिखा रही थीं, ताकि वो अरंगेत्रम के लिए तैयार हो सकें।
