साल 2026 फिल्म लवर्स के लिए काफी बेहतरीन होने वाला है। इस साल कई नई मूवीज और कुछ पुरानी फिल्मों के सीक्वल आने वाले हैं। इसमें ‘बॉर्डर 2’ के बाद ‘मर्दानी 3’ का नाम भी शामिल हो गया है। सोमवार को मेकर्स ने रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म का ट्रेलर जारी किया, जिसमें एक बार फिर एक्ट्रेस ‘शिवानी शिवाजी रॉय’ की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी।

फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिला कि यह मूवी बच्चियों की गुमशुदगी और उनके अपहरण के इर्द-गिर्द घूमते हुए नजर आएगी, जिसका केस रानी मुखर्जी को मिलेगा। वहीं, फिल्म में उनका सामना विलेन ‘अम्मा’ से होगा, जिनका किरदार मल्लिका प्रसाद ने निभाया है। अब ट्रेलर देखने के बाद लोग मल्लिका के अभिनय के दीवाने हो गए हैं और अब यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि आखिर ये मल्लिका है कौन।

यह भी पढ़ें: Laalo Review: ‘लालो’ क्यों बन गई लाइफ-चेंजिंग मूवी, एक ऐसी गुजराती फिल्म जिसे देख रोते हुए निकल रहे दर्शक

कौन है ‘मर्दानी 3’ की ‘अम्मा’?

फिल्म ‘मर्दानी 3’ में ‘अम्मा’ का किरदार मल्लिका प्रसाद निभाते हुए दिखाई देंगी, जो मूवी में बच्चियों के अपहरण का रैकेट चला रही हैं। अब सवाल आता है कि मल्लिका आखिर है कौन। उन्होंने पहले कौन सी फिल्मों में काम किया है, तो आपको बता दें कि एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में लिखा है कि वह एक्ट्रेस, डायरेक्टर, वॉइस और एक्टिंग टीचर हैं।

इसके अलावा वह थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। मल्लिका का जन्म बेंगलुरु में हुआ है और उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी के गोल्डस्मिथ कॉलेज से मास्टर किया है। इसके बाद उन्होने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जॉइन किया, जहां से उन्होंने एक्टिंग में पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा लिया।

साउथ की फिल्मों में किया है काम

बता दें कि मल्लिका ने साल 1999 में आई फिल्म ‘कनूरु हेगदिति’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह साल 2001 में आई मूवी ‘गुप्तगामिनी’ में लीड रोल निभाते हुए दिखाई दीं। एक्ट्रेस सबसे ज्यादा कन्नड़ ऑडियंस के बीच फेमस हैं। फिल्मों के अलावा मल्लिका ‘द किलर सूप’ में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें कोंकणा सेन और मनोज बाजपेयी दिखाई दिए। वहीं, उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार’ में भी काम किया है।

इस फिल्म को किया मल्लिका ने डायरेक्ट

मल्लिका ने एक शॉर्ट फिल्म भी डायरेक्ट की है, जिसका नाम ‘फॉर माय एला’ है। इसके लिए उन्हें सुंदरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स इंडी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड भी मिला था।

कब रिलीज होगी ‘मर्दानी 3’

बता दें कि रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘मर्दानी 3’ अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। इससे पहले लोगों ने इसके दोनों पार्ट ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ को भी काफी पसंद किया था।

यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी ने बताया क्यों नहीं देखी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’, देओल परिवार के साथ अनबन की अफवाहों पर किया रिएक्ट