बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अक्सर अपने अभिनय और फिल्मों को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं। वो अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। ऐसे में अब वो एक बार फिर से हैडलाइन्स में आ गए हैं। इसकी वजह उनकी कोई फिल्म या फिर एक्टिंग नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ है। एक्टर को लेकर खबर सामने आ रही है कि एक्टर शादी करने वाले हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वो अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ नवंबर, 2023 में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि, रणदीप संग शादी की बात को ना एक्ट्रेस ने कंफर्म किया है और ना ही एक्टर की तरफ से कोई कंफर्मेशन आया है। इस बीच चलिए आपको उनकी होने वाली दुल्हनिया के बारे में बताते हैं।
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा है कि रणदीप हुड्डा इसी महीने एक्ट्रेस लिन लैशराम संग शादी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। हालांकि, इस दौरान एक्टर ने कभी खुलकर अपने रिलेशनशिप पर बात नहीं की है। अब इसी कड़ी में अगर उनकी होने वाली दुल्हनिया के बारे में बात की जाए तो वो एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ-साथ एक बिजनेसवुमन भी हैं।

मिस नॉर्थ ईस्ट ब्यूटी पेजेंट की रनर अप रह चुकीं लिन लैशराम
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। रणदीप हुड्डा की होने वाली वाइफ फिल्मों में काम करने के साथ-साथ बिजनेस भी चलाती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वो मणिपुर से ताल्लुक रखती हैं और एक ज्वेलरी का बिजनेस भी चलाती हैं, जिससे अच्छी खासी कमाई करती हैं। वो एक्ट्रेस से पहले मिस नॉर्थ ईस्ट ब्यूटी पेजेंट में रनर-अप भी रह चुकी हैं।
शाहरुख खान संग काम कर चुकी हैं लिन लैशराम
रणदीप हुड्डा की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हाल ही में उन्हें करीना कपूर के साथ नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘जाने जाना’ में देखा गया था। इसके पहले एक्ट्रेस शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में कैमियो रोल कर चुकी हैं।
इन दोनों फिल्मों के अलावा उनकी मूवी की बात करें उनकी लिस्ट काफी लंबी है। इसमें ‘मैरी कॉम’, ‘रंगून’, ‘उमरिका’, ‘मटरू की बिजली का मन डोला’, ‘कैदी बंद’ और ‘हैट्रिक’ जैसी फिल्में शामिल हैं। फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं।