एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले पर महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शनिवार को केस दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में ले लिया गया। केतकी को जब पुलिस गिरफ्तार करके ले जा रही थी तो उसी वक्त पार्टी की कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने उन पर स्याही फेंकी और आपत्तिजनक पोस्ट लिखने को लेकर आलोचना की, साथ ही राकांपा ने इस सिलसिले में अभिनेत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बता दें महाराष्ट्र के सबसे अनुभवी नेता शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में अभिनेत्री के खिलाफ 3 केस दर्ज किए गए हैं।
कौन हैं केतकी चितले: केतकी छोटे पर्दे की अभिनेत्री हैं जो स्टार प्रवाह के अंबत गोड, जी5 के तुजा मजा ब्रेकअप और सोनी टीवी के सास बिना ससुराल जैसे टीवी शो में काम करने के लिए जाना जाती है। केतकी अपनी भूमिकाओं के कारण कम और सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट के कारण अधिक चर्चाओं में रहती हैं।
मिर्गी पर पोस्ट करने को लेकर आईं थी चर्चा में: अभिनेत्री केतकी, मिर्गी पर अपने पोस्ट को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं। दरअसल, उन्होंने आरोप लगाया था कि इस बीमारी के चलते उन्हें सीरीज से हटा दिया गया था। केतकी इस बीमारी का इलाज करवा रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम ‘मिर्गी वारियर क्वीन’ भी रखा है। वह एक्सेप्ट एपिलेप्सी नामक संगठन की संस्थापक भी हैं।
बिग-बॉस में आने वाली थीं नजर: खबर तो ऐसी भी सामने आई थी कि वह महेश मांजरेकर द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी टीवी शो बिग बॉस मराठी 3 का हिस्सा होंगी, लेकिन उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन अफवाहों का खंडन किया और पिछले साल प्रसारित होने वाले शो का हिस्सा नहीं बनीं।
केतकी के खिलाफ अत्याचार का मामला भी हो चुका है दर्ज: केतकी ने विभिन्न धर्मों और संप्रदायों का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था जिसके चलते नवी मुंबई में अंबेडकर आंदोलन के एक कार्यकर्ता ने केतकी के खिलाफ नव-बौद्ध धर्म पर टिप्पणी के लिए शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम को लेकर हुई थीं ट्रोल: स्टैंडअप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ ने छत्रपति शिवाजी महाराज और अरब सागर में स्मारक पर टिप्पणी की थी। इससे शिव प्रेमियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने घटना के लिए पहले ही माफी मांग ली थी। लेकिन इसके बाद केतकी चितले ने महाराज छत्रपति शिवाजी जी को बिना किसी उपाधि के एकलशब्द प्रयोग में उल्लेख किया। केतकी ने लिखा था कि महाराजा द्वारा दी गई शिक्षाओं को भूलकर वे उनके नाम पर राजनीति करने का खोखला मजाक बनाते हैं। इससे केतकी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
