Who Is Singer Faheem Abdullah: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 6 दिनों में ही 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। यहां तक कि इसके गाने भी इसकी सक्सेस में बराबर के भागीदार हैं, जो अब हर किसी की जुबान पर चढ़ गए हैं। ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है, लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि ये किसने गाया है।

ऐसे में अगर अभी तक आपको भी नहीं पता तो बता दें कि ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक को फहीम अब्दुल्ला ने आवाज दी है। ये नाम सुनने के बाद अब बहुत से लोगों के दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये सिंगर कौन हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर फहीम कौन हैं और उन्हें ‘सैयारा’ सॉन्ग कैसे मिला।

‘बम बम लागतारा’, सावन में देखिए खेसारी लाल यादव-रक्षा गुप्ता का जबरदस्त नया Bhojpuri Song, भक्ति से है सराबोर

कौन हैं सिंगर फहीम अब्दुल्ला?

‘सैयारा’ सॉन्ग को सिंगर फहीम अब्दुल्ला ने अपनी आवाज दी है। वह कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने मोहित सूरी की मूवी के लिए ये गाना न सिर्फ गाया, बल्कि अपने साथी अरसलान निजामी के साथ मिलकर कंपोज भी किया। फहीम के गाने कश्मीर में काफी फेमस हैं और लोगों उनकी आवाज के दीवाने हैं। हालांकि, कश्मीर से बाहर उन्हें कोई नहीं जानता था। ऐसे में दोनों ने फैसला किया कि वह अपने म्यूजिक करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई आएंगे।

13 दिन में बदल गई किस्मत

हालांकि, दोनों के लिए एक अनजान शहर में आकर अपनी पहचान बनाना इतना आसान नहीं था। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, अरसलान निजामी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपना म्यूजिक करियर बनाने के लिए नौकरी छोड़ दी थी और फिर फहीम को भी मुंबई आने के लिए राजी किया। जब वह मुंबई आए, तो उनके पास यहां रहने और अपना खर्च उठाने के लिए सिर्फ 14 दिन जितने ही पैसे थे। हालांकि, ये दिन खत्म होने से एक दिन पहले यानी 13वें दिन ही उनकी किस्मत बदल गई।

दरअसल,  13वें दिन उन्हें तनिष्क बागची मिले, जो ‘सैयारा’ के गानों पर काम कर रहे थे और उन्हें बना रहे थे। दोनों की उनसे ये मुलाकात उनकी लाइफ बदल देने वाली साबित हुई। फिल्म की रिलीज से पहले ही ‘सैयारा’ गाने को बहुत प्यार मिल रहा था, लेकिन मूवी रिलीज के बाद वो दोगुना हो गया। अहान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह 7 साल तक अपने घर के कॉरिडोर में रहे। ये खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें