इस वक्त बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी की हर तरफ चर्चा हो रही है। रविवार को बाबा सिद्दीकी ने मुंबई के ताज होटल में सबके लिए ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें बॉलीवुड के बड़े सितारों से लेकर कई टीवी के नामी एक्टर्स पहुंचे थे। जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सलमान खान, शाहरुख खान और संजय दत्त भी आए नजर: बाबा की इस पार्टी में सलमान खान अपने भाई सोहेल खान और पिता सलीम खान के साथ पहुंचे थे। संजय दत्त और शाहरुख खान ने भी इस पार्टी में शिरकत की। तीनों की कई तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं।
इनके अलावा टीवी एक्टर जय भानूशाली अपनी पत्नी माही विज के साथ पार्टी में नजर आए। निक्की तंबोली,आरती सिंह, कृष्णा अभिषेक और पत्नी कश्मीरा शाह और दोनों बच्चे भी पार्टी में पहुंचे थे। वहीं आमिल अली, अंकिता लोखंडे भी इस पार्टी का हिस्सा बने। इनसब के बीच जिसने इंटरनेट पर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है, वो है शहनाज गिल। शहनाज भी इस बड़ी पार्टी का हिस्सा थीं, इस बात को जानकर उनके फैंस काफी खुश हैं।
बता दें कि बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस बार पूरे तीन साल बाद उन्होंने जश्न रखा। जिसमें अपनी मौजूदगी दर्ज कराने कई सितारें पहुंचे और एन्जॉय करते दिखे।
आखिर कौन हैं बाबा सिद्दीकी? बाबा सिद्दीकी पढ़ाई के वक्त से ही कांग्रेस पार्टी का हिस्सा रहे हैं। वो तीन बार महाराष्ट्र विधानसभा में एमएलए भी रह चुके हैं। बाबा कई आंदोलनों से जुड़े। आम लोगों की मदद करने के लिए वो हमेशा तैयार रहते हैं, जिसके लिए उन्हें जन नेता भी कहा जाता है। उनका पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी है। उन्होंने हमेशा ही क्षेत्र के विकास के बारे में सोचा और काम किया। यहीं से वो काफी मशहूर हो गए।
उनकी इफ्तार पार्टी कई सालों से मशहूर है। उनकी पार्टी में पहले केवल नेता ही शामिल हुआ करते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों को भी पार्टी में बुलाना शुरू कर दिया और उनकी इफ्तार पार्टी और भी पॉप्युलर हो गई।
दाऊद से हो चुका है विवाद: खबर है कि साल 2017 में बाबा सिद्दीकी मनी लॉन्ड्रिंग के केस में भी फंसे थे। इतना ही नहीं अंडरवर्ल्ड के डॉन दाऊद इब्राहिम से भी उनका छत्तीस का आंखड़ा रह चुका है। बाबा और दाऊद के करीबी अहमद लंगड़ा के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद दाऊद ने उन्हें फोन कर धमकी दी थी। दाऊद ने कहा था कि राम गोपाल वर्मा से बोलकर तुमपर फिल्म बनवा दूंगा। जिसका नाम होगा,’एक था एमएलए’!