बी टाउन में करोड़ों के गिफ्ट का आदान-प्रदान आम बात है। गिफ्ट की चर्चा एक बार तब हुई थी जब मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी हुई थी। उस समय चर्चा रही थी कि उन्होंने बी-टाउन के सेलेब्स को करोड़ों की वॉच गिफ्ट की थी। इसके बाद अब एक और तोहफे की चर्चा हो रही है, जो जान्हवी कपूर को उनकी बिलेनियर दोस्त ने दिया है। ये गिफ्ट कोई छोटा-मोटा नहीं है बल्कि करोड़ों की लग्जरी कार है, जिसके बारे में आप सपनों में सोचते होंगे। चलिए बताते हैं इसके बारे में साथ ही उनके बारे में भी बताएंगे, जिसने जान्हवी को करोड़ों का लग्जरी तोहफा दिया है।
दरअसल, जान्हवी कपूर को बीते दिन एक लग्जरी कार तोहफे में मिली है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने लाइमलाइट बटोर ली है। उन्हें एक पर्पल कलर की लेम्बोर्गिनी हुराकैन ईवो स्पाइडर कार गिफ्ट में मिली है। ये कीमती तोहफा किसी और ने नहीं बल्कि उनकी बिलेनियर दोस्त अनन्या बिड़ला ने दिया है। अनन्या बिड़ला को जान्हवी का करीबी दोस्त बताया जाता है। कार के साथ एक बॉक्स भी आया था, जिस पर अनन्या का नाम लिखा था। इसकी कीमत ने सभी को हैरान कर दिया। इस कार की कीमत 4 करोड़ से ज्यादा और 4.99 करोड़ तक बताई जा रही है। लेम्बोर्गिनी लग्जरी कार है, जो कई पॉपुलर सेलेब्स के पास हैं। अब इस लिस्ट में जान्हवी का नाम भी शामिल हो गया है।
कौन हैं अनन्या बिड़ला?
अब अगर अनन्या बिड़ला के बारे में बात की जाए तो वो कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं। मंगलम परिवार भारत के पॉपुलर बिजनेसमैन में से एक है। भले ही अनन्या का जन्म एक प्रतिष्ठित बिजनेसमैन फैमिली हुआ लेकिन उन्होंने इससे होकर अपना रास्ता खुद बनाने का फैसला किया। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की मानें तो वो एक बिजनेसवुमन तो हैं ही साथ ही एक फेमस सिंगर भी हैं। उनके पिता फोर्ब्स 2023 की भारतीय अरबपतियों की सूची के अनुसार भारत के 9वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
अनन्या बिड़ला ने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुंबई के अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से प्राप्त की। उसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की। अनन्या पिता के जैसे ही एक बिजनेसवुमन हैं। वो स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस की संस्थापक और सीईओ हैं। इतना ही नहीं, वो क्यूरोकार्ट की संस्थापक भी हैं।
अनन्या बिड़ला की नेटवर्थ और इनकम
इसके साथ ही अगर, अनन्या बिड़ला की नेटवर्थ और इनकम की बात की जाए तो फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने मल्टीपल सोर्सेज के हवाले से लिखा कि अनन्या की नेटवर्थ करीब 13 बिलियन डॉलर है। हालांकि, उनकी सैलेरी के बारे में लिखा गया कि अभी तक ये डिस्क्लोज नहीं हुई है। जबकि वो दो सक्सेसफुल कंपनी की सीईओ हैं। वहीं, बिजनेस के साथ ही सिंगिंग के क्षेत्र में भी उनका करियर अच्छा खासा चल रहा है। उन्होंने बतौर सिंगर Livin’ the Life और Hold On जैसे गाने गाए हैं। म्यूजिक के क्षेत्र में उन्हें ढेरों अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।
इतना ही नहीं, अनन्या बिड़ला मेंटल हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाती हैं। वो अनन्या बिड़ला फाउंडेशन नाम से संस्थान चलाती हैं, जिसके जरिए लोगों को मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूक करती हैं। वो खुद की एन्जाइटी और डिप्रेशन के बारे में भी बात कर चुकी हैं।
