नुपुर शर्मा के विवादित बयान का मामले शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। उदयपुर, महाराष्ट्र और अमरावती के बाद अब बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक युवक को चाकू से गोदा गया। कहा जा रहा है कि युवक नुपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था, जिसके लिए उसके साथ ऐसा किया गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि ये मामला नुपुर शर्मा से जुड़ा नहीं है।

बर्बरता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी वीडियो शेयर करते हुए सवाल किया है। एक्ट्रेस ने ट्विटर पर वीडियो को साझा करते हुए पूछा है कि इन्हें वायलेंट होने का अधिकार कौन देता है???

इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। मयंक विशनोई ने लिखा,”इन शांतिदूतों को हिंसा करने का अधिकार भ्रष्ट और लाचार तंत्र, तुष्टिकरण के माध्यम से राजनीति में अवसर बनाते न्यायधीशों की बेलगाम जुबान और सनातनियों में एकता की कमी देती है। शेर्लिन चोपड़ा जी यही तीन व्यवस्थाएं इन्हें आतंक मचाने का अधिकार देती है।”

बनारसी पूत्र नाम के यूजर ने लिखा,”कांग्रेसियों का लागू किया हुआ आधा-अधूरा संविधान जो कहने को सम विधान है, लेकिन असल में बहुविधान है। जो एक मजहब को ध्यान में रखकर बनाया गया है।” बाल गोपाल झा ने लिखा,”ये राजद के वोटर हैँ। बिहार के लोग लेकिन छोड़ेंगे नहीं इतनी आसानी से।”

ये है मामला: आपको बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक समूह ने एक युवक को कथित तौर पर भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का वीडियो देखने के लिए चाकुओं से गोदा। पीड़ित की मानें तो वो दुकान पर बैठा मोबाइल में किसी का स्टेटस देख रहा था। इतने में कुछ लोगों ने उसे कहा कि क्या वो नुपुर शर्मा का सपोर्टर है। जैसे ही उसने हां कहा, उन लोगों ने उसपर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें-अब तेरा नंबर है किरोड़ी लाल… कन्हैया लाल मर्डर मामले में की मदद की पेशकश तो मिली BJP सांसद को धमकी

पीड़िता का नाम अंकित झा बताया जा रहा है और वो सीतामढ़ी के बहेरा गांव का रहने वाला है। युवक का इलाज दरभंगा के निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि ये घटना 15 जुलाई की है और इसका नुपुर शर्मा के वीडियो से कोई संबंध नहीं है, बल्कि आपसी रंजिश के कारण युवक पर हमला किया गया है।