फिल्म ‘ब्रह्मस्त्र’ की रिलीज से पहले रणबीर कपूर का करीब एक दशक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे लेकर अब अभिनेता निशाने पर आ गए हैं। वीडियो साल 2011 का है, जिसमें रणबीर, फूड राइटर और टीवी पर्सनेलिटी कुणाल विजयकर के साथ खाने पर चर्चा कर रहे हैं। रणबीर वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि वो बीफ पसंद करते हैं। इस पुराने वीडियो को लेकर रणबीर को उज्जैन महाकाल के दर्शन से भी लौटना पड़ा था।
ये बयान हो रहा वायरल
दरअसल वीडियो में रणबीर कह रहे हैं ”मैं मटन, पाया, बीफ खाने वाला इंसान हूं। रेड मीट खाता हूं। मैं बीफ खाना पसंद करता हूं।” रणबीर ही नहीं उनके पिता और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने भी बीफ को लेकर ट्वीट किया था। जो एक बार फिर सामने आ रहा है। ऋषि ने अपने ट्वीट में बीफ बैन होने को लेकर लिखा था कि लोग खाने को धर्म से क्यों जोड़ते हैं। ऋषि ने कहा था कि वो बीफ खाते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो भगवान से नहीं डरते।
बता दें कि रणबीर का वीडियो और ऋषि कपूर ट्विटर पर वायरल हो रहा है और लोग इसपर बायकॉट ब्रह्मस्त्र की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसपर आलिया के बायकॉट ट्रेंड पर दिए बयान को भी याद करते हुए फिल्म का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरे पक्ष के लोग बहिष्कार करने वालों को स्मृति इरानी की बेटी के रेस्टोरेंट की याद दिला रहे हैं और कह रहे हैं कि उनका बहिष्कार तो नहीं किया कभी।
आपको बता दें कि रणबीर के विरोध का आलम ये है कि उन्हें 6 सितंबर को उज्जैन मंदिर के दर्शन भी नहीं हो पाए। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन करने गए थे। लेकिन बीफ खाने को लेकर सालों पुरानी टिप्पणी रणबीर को भारी पड़ गई। उज्जैन में बजरंग दल के सदस्यों ने विरोध किया और रणबीर और आलिया को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
आपको बता दें कि आलिया-रणबीर की फिल्म ‘ब्रह्मस्त्र’ इस वक्त बॉलीवुड के लिए बड़ी उम्मीद है। फिल्म की रिलीज से पहले ही एक लाख से कई अधिक टिकट बिक चुके हैं। फिल्म ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो आज यानी 8 सितंबर की रात तक इसकी एडवांस बुकिंग मजबूत रहना बेहद जरूरी है। स्पॉट बुकिंग फिल्म के शुरुआती दिन के कलेक्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और कहा जा रहा है कि फिल्म का शुरुआती कलेक्शन 25 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है।