किसान आंदोलन खत्म हो जाने के बाद भी भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत चर्चा में हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राकेश टिकैत बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश और पंजाब चुनाव को लेकर टिकैत एक समाचार चैनल से बात कर रहे थे। जिसमें एंकर ने उनसे पूछा कि लोग अब ये जानना चाहते हैं कि राकेश टिकैत किस करवट बैठेंगे, इसपर राकेश टिकैत ने इसका जवाब दिया।

दरअसल राकेश टिकैत न्यूज 18 चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जिसमें उनसे एंकर प्रतिक त्रिवेदी ने पूछा, ‘देखिये कानून वापस हो गया है लेकिन लोग यह जानना चाहते हैं कि राकेश टिकैत किस करवट बैठेंगे, क्योंकि वहां पंजाब में आपके किसान लोगों ने एक पार्टी तो बना ली है।’ इसपर राकेश टिकैत ने कहा कि पंजाब के वे कुछ लोग 4 महीने की छुट्टी पर गए हैं।’ इस पर तुरंत एंकर ने सावल किया कि वह 4 महीने की छुट्टी पर गए हैं और चुनाव लड़ेंगे?

छुट्टी पर हैं तो कुछ भी करें: इस पर टिकैत ने कहा कि अच्छा एक बात बताओ अपने घर पर कोई जा रहा है या आप अपने चैनल से छुट्टी लेकर जाओ, जितने दिन की आपकी छुट्टी रेकमंड हो रही है उस दौरान अपने घर पर आप क्या करते हो इससे आपके चैनल वालों को कोई मतलब नहीं है। आप रिश्तेदारी में जाओ आप हॉलिडे घूमने जाओ, ये चैनल वाले थोड़ी पूछते हैं। आप उनके लिए छुट्टी पर हो, ऐसे वो भी गए हैं। अब वह जब आएंगे तब उनसे पूछेंगे।

चुनाव लड़ना व्यक्तिगत मसला: इसके एवज में सवाल करते हुए एंकर ने कहा कि टिकैत जी आप तो बहुत समझदार और इतने तार्किक आदमी हैं लेकिन हम छुट्टी लेकर जाते हैं; तो ऐसा थोड़ी न है कि यहां न्यूज़ 18 से छुट्टी ली और आजतक जॉइन कर लिए, ऐसा थोड़ी न करते हैं? इसपर किसान नेता ने कहा कि ऐसा नहीं देश है, देश में चुनाव लड़ना व्यक्तिगत मसला है। हम संयुक्त मोर्चा न चुनाव में हैं न उनक प्रचार में जायेंगे। संयुक्त मोर्चा पूर्ण रूप से अलग है।

टिकैत आखिर किसके साथ: वहीं एंकर ने नेता से उत्तर प्रदेश से जुड़ा हुए सवाल करते पूछते हुए पूछा, ‘यहां पर आप योगी आदित्यनाथ जी के साथ हैं?’ इसपर टिकैत ने कहा, ‘नहीं हम साथ नहीं हैं, ये किसने बता दिया? हम किसी के साथ नहीं हैं हम अपनी बात जनता के साथ कहेंगे।