विक्की कौशल बॉलीवुड के उम्दा स्टार्स में से एक हैं। वह कॉमेडी फिल्म हो या एक्शन-थ्रिलर अपनी हर मूवी के किरदार में ढल जाते हैं और उसे पूरी जी-जान के साथ निभाते हैं। यही वजह है कि दर्शकों को उनका अभिनय काफी पसंद आता है। पर्दे पर जो सीन लोगों को दिखाई देते हैं। पर्दे के पीछे उसे काफी मेहनत के साथ तैयार किया जाता है। कई बार स्टार्स को चोट लग जाती है, तो कई बार कुछ ऐसे इंसीडेंट भी हो जाते हैं, जो हमेशा याद रह जाते हैं। अब हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू में ‘उरी’ के सेट से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है।

दरअसल, कृति सेनन और विक्की कौशल कुछ समय पहले ट्विंकल खन्ना और काजोल के चैट शो ‘टू मच’ का हिस्सा बने थे, जहां अक्षय कुमार की पत्नी ने अभिनेता से सवाल किया कि उनके साथ कोई ऐसा मसालेदार बिहाइंड द सीन स्टोरी शेयर कीजिए, जो फिल्म के सेट पर हुई हो। इसके बाद एक्टर ने ‘उरी’ के सेट से जुड़ा किस्सा सुनाया।

यह भी पढ़ें: ‘कोई मेरे पास ऐसे ऑफर लेकर…’, जब सुनील शेट्टी ने ठुकरा दिया था 40 करोड़ का तंबाकू विज्ञापन, अभिनेता ने खुद किया खुलासा

विक्की कौशल ने बताई स्टोरी

ट्विंकल की बात का जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा, “हम सभी एक्शन सीन्स के लिए सर्बिया में शूटिंग कर रहे थे और उसमें मैं स्पेशल कमांडों का रोल प्ले कर रहा था। तो यूनिफॉर्म में… मेरे पास बहुत सारे गैजेट्स थे और उनमें से एक गैजेट गोप्रो था, जो मेरे कंधों पर लगा हुआ था। फिर डायरेक्टर (आदित्य धर) ने कहा कि सुनो, चलो एक काम करते हैं इसे जारी रखते हैं, तो हमें जो भी फुटेज मिलेगी, हम उसमें वॉर रूम के सीन डाल देंगे।”

इसके आगे विक्की ने बताया, “आदित्य ने कहा कि यह आपका POV है। इसलिए, इसे अलग से शूट करने के बजाय, इसे चालू रखेंगे। वहीं, बीच-बीच में इसे बंद करने का काम एक असिस्टेंट डायरेक्टर को दिया गया था और वह कई बार इसे बंद करना भूल जाते थे। और शूटिंग के बीच में मैं बाथरूम इस्तेमाल करने चला जाता था। हम सर्बिया में शूटिंग कर रहे थे, तो वहां जो वैनिटी वैन है वो यहां (इंडिया) जितनी लैविश नहीं है। वहां बहुत छोटी ट्रॉली है। फिर जब मुझे वैन इस्तेमाल करना होता था, तो मेरी हाइट के साथ मैं बैंड हो जाता था। वहीं, गोप्रो यहां लटका होता था और मैं वैन इस्तेमाल करता था आता था, शूटिंग करता था।”

आदित्य धर ने कही थी ये बात

अपनी बात जारी रखते हुए विक्की ने आगे कहा, “कुछ दिन बाद मैंने अपने डायरेक्टर से पूछा भाई हमने जो एक्शन शूट किया है, उसके फोटो कैसे दिख रहे हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि बेटा रुक जा वो एक्शन छोड़ मैं तुझे एक बात बताना चाहता हूं, तू न प्लीज अपना गोप्रो बंद कर लिया कर। फिर मैंने उनसे कहा कि क्यों क्या हो गया, एक्स्ट्रा फुटेज ही तो मिल रहे हैं। फिर उन्होंने (डायरेक्टर) कहा नहीं-नहीं जो फुटेज मिल रहा है, न तू देखना चाहेगा और न ही मैं। इतना भी जोश मत दिखा।” उनकी ये बात सुनकर ट्विंकल, कृति और काजोल तीनों हंसने लग गईं।

यह भी पढ़ें: TMMTMTTM Box Office Collection: ‘धुरंधर’ के आगे पस्त हुई कार्तिक-अनन्या की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’, तीसरे दिन किया इतना बिजनेस