सरोज खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस कोरियोग्राफर में से एक थीं। उन्होंने नए-पुराने लगभग कई स्टार्स के लिए गाने कोरियोग्राफ किए और जिन लोगों ने 1990 का दशक देखा है, वह यह बात बखूबी जानते होंगे कि वो दौर सरोज खान के कोरियोग्राफ किए हुए गानों से पहचाना जाता था। उन्होंने ‘एक दो तीन’, ‘चोली के पीछे’, ‘निंबूड़ा निंबूड़ा’ जैसे कई गानों को कोरियोग्राफ किया और इन सांग्स ने पॉप कल्चर में अपनी एक अलग जगह बनाई, लेकिन ‘देवदास’ फिल्म के गाने ‘डोला रे डोला’ ने सरोज खान को उनका पहला नेशनल अवॉर्ड दिलाया।

‘डोला रे डोला’ गाने को इस्माइल दरबार ने कंपोज किया था, इसके बोल नुसरत बद्र ने लिखे थे और इसे आवाज श्रेया घोषाल व कविता कृष्णमूर्ति ने दी थी। सिर्फ इतना ही नहीं, इस गाने का इतना असर हुआ कि माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की पहनी हुई साड़ियों और गहनों का फैशन पूरे देश में छा गया। हालांकि, बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि जब सरोज खान ने यह गाना कोरियोग्राफ किया, तो वह बीमार थीं।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: ‘मस्ती 4’ के आगे फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ ने दिखाया दम, शनिवार को छापे करोड़ों नोट

सरोज खान ने कही थी ये बात

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘देवदास’ उनके लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट था और उन्होंने फिल्म के हर हिस्से को बेहतरीन दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसा कहा जाता रहा है कि 50 करोड़ रुपये के बजट में इस फिल्म को बनाना काफी मुश्किल था और उतना ही मुश्किल ‘डोला रे डोला’ गाने को पूरा करना। एक बार सरोज खान ने इसे अपने करियर का सबसे मुश्किल गाना बताते हुए कहा था, “इस गाने में माधुरी और ऐश्वर्या के बीच डांस-ऑफ का वादा पूरा करना था।”

दोनों टॉप एक्ट्रेस अपनी पीढ़ी की सबसे अच्छी डांसर थीं, इस म्यूजिक वीडियो में लोग उन्हें कम्पेयर करते रहे कि कौन टॉप पर आएगी। सरोज यह बात अच्छी तरह जानती थीं और इसके अलावा उन्हें यह भी देखना था कि दोनों एक्ट्रेस के पास परफॉर्म करने के लिए काफी कुछ हो, ताकि ऐसा न लगे कि किसी एक को दूसरे पर तरजीह दी जा रही है।

सरोज खान ने मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा था, “माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय दोनों ही शानदार डांसर हैं और मैं दोनों में से किसी को भी यह महसूस नहीं होने दे सकती थी कि उनके स्टेप्स अच्छे नहीं हैं। मुझे डर था कि उनमें से कोई एक अकेला महसूस न करे, लेकिन किस्मत से कुछ भी अनहोनी नहीं हुई।”

शूट के समय बीमार थीं सरोज खान

जब सरोज ने ‘डोला रे डोला’ गाना शूट किया, तब उनकी तबीयत बहुत खराब थी। भंसाली ने क्विंट से बात करते हुए बताया था कि जब सरोज ने गाना शूट किया, तो उन्हें बहुत दर्द हो रहा था और वह फर्श पर लेटी रहती थीं। भंसाली ने कहा, “जब हम शूटिंग कर रहे थे, तब सरोज जी बहुत बीमार थीं। उन्हें बहुत दर्द हो रहा था, लेकिन वह फर्श पर लेट जाती थीं और इंस्ट्रक्शन देती थीं। उन्होंने 15 दिनों तक शूटिंग की।” इसके आगे उन्होंने कहा था कि यह दर्द स्क्रीन पर बिल्कुल भी नहीं दिखा और गाने ने रिलीज होने के बाद 17 अवॉर्ड जीते।

जब फिल्म रिलीज हुई उस समय कोरियोग्राफर अस्पताल में एडमिट थीं। उस समय डायरेक्टर और ऐश्वर्या उनसे मिलने हॉस्पिटल भी गए थे। जब सरोज थोड़ी बेहोश थीं, तो उन्होंने पूछा कि ‘डोला रे डोला’ पे पैसे मिले या नहीं?’ सोचिए उनके काम के लिए उनका कितना जुनून था, उस हालत में भी वह जानना चाहती थीं कि क्या उनके काम को सराहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘भारत कभी झुकता नहीं’, दिल्ली ब्लास्ट के बाद पहली बार सामने आया शाहरुख खान का रिएक्शन, बोले- जात-पात भूलकर…