Akshay Kumar And Twinkle Khanna: बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार अपने जीवन को लेकर काफी पंक्चुअल रहते हैं। दिल्ली के चांदनी चौक में जन्मे अक्षय कुमार फिल्मों में आने से पहले ज्वेलरी बेचते थे और कुछ बच्चों को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देने का काम करते थे। मॉडलिंग से फिल्मों में पहुंचे अक्षय कुमार के कई मजेदार किस्से हैं। इन्हीं किस्सों में से एक किस्सा उनकी शादी से जुड़ा है और उनकी शादी कराने में एक बड़े राजनेता का हाथ रहा है।

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार एक फिल्म की आउटडोर शूटिंग के लिए कैलगरी में थे। ट्विंकल उस वक्त एक सीरियस रिलेशनशिप से बाहर निकली थीं। फिल्म की शूटिंग 15 दिनों तक चलने वाली थी। किताबों की शौकिन ट्विंकल अपने साथ ले गईं सारी किताबों को पढ़कर खत्म कर दिया था। खाली समय को एन्जॉय करने के लिए ट्विंकल अक्षय के साथ ज्यादा समय बिताने लगीं थीं। दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी और कब दोनों में प्यार हो गया इसका पता ना चला। मुंबई आने के बाद अलग होने की कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इस दौरान अक्षय ने ट्विंकल से शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन ट्विंकल ने ठुकरा दिया।

उन दिनों बिजनेस मैन और राजनेता अमर सिंह की ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया से काफी अच्छी दोस्ती थी। घर जैसे संबंध थे। अमर सिंह भी ट्विंकल को बच्ची जैसा ही मानते थे। अक्षय और ट्विंकल के बीच की बात अमर सिंह तक पहुंची तो वे अक्षय से मिलना चाहा। अमर सिंह जब अक्षय से मिले तो क्या हुआ इसका जिक्र उन्होंने एक टीवी शो में किया था।

अमर सिंह ने एक टीवी शो में बताया कि, ‘जब मैं अक्षय कुमार से मिला तो बहुत सहज और नॉर्मल क्लास का व्यक्ति लगा। और अपने रूट से बहुत प्रेम करने वाला लगा। बड़े चाव से बैंकॉक के रेस्टॉरेंट की बातें शेयर की। और किस तरह से श्रीदेवी की तस्वीर वहां लगाए रहते थे। ये तमन्ना रखते थे कि कभी श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका मिले। और मौका मिल भी गया लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हुई वो अलग बात है।’ अमर सिंह को पहली मुलाकात में ही अक्षय भा गए। फिर क्या था अमर सिंह ने ट्विंकल को अक्षय से शादी के लिए राजी करवा लिए और दोनों की 17 जनवरी 2001 को शादी हो गई।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)