अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग क्रूज पार्टी के लिए सेलेब्स फ्रांस पहुंच रहे हैं। सलमान खान, शाहरुख खान भी जश्न मनाने पहुंच चुके हैं। पार्टी के लिए एयरपोर्ट जा रहे सलमान खान के लिए रास्ता बनाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स लोगों को रोकने लगे, इस दौरान उन्होंने ‘जवान’ फिल्म के निर्देशक एटली को भी रोक लिया। मगर सलमान खान ने दरियादिली दिखाई, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सलमान खान मुंबई के निजी हवाईअड्डे में फ्लाइट पकड़ने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एटली पहले से वहां हैं और सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोका हुआ है। सलमान खान आए और उन्होंने एटली से ना सिर्फ गर्मजोशी से मुलाकात की बल्कि सिक्योरिटी गार्ड को उनका परिचय भी दिया, जिसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। वीडियो वायरल होते ही सभी लोग सलमान खान की तारीफ करने लगे।
यहां देखिए सलमान खान और एटली का वायरल वीडियो
जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर इस वीडियो की तारीफ हो रहे हैं और फैंस खुश हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ फैंस अब विश कर रहे हैं कि एटली सलमान खान को लेकर भी एक फिल्म बनाएं। एटली ने शाहरुख खान के साथ जवान बनाई थी जिसे खूब पसंद किया गया था। बात करें सलमान खान की तो फिलहाल वो मुरुगादास के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर बिजी हैं।