बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड में उनकी गिनती एक बेहतरीन कलाकार के रूप में की जाती है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में छोटे-छोटे किरदार भी निभाए हैं। एक्टर ने हिंदी सिनेमा में तकरीबन में 14 साल तक स्ट्रगल किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 1999 में फिल्म ‘सरफरोश’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
हालांकि इस फिल्म से उन्हें कोई पहचान नहीं मिली थी। नवाज की किस्मत अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ने बदल डाली, जिसमें उन्होंने फैजल का रोल किया था। इस किरदार ने उन्हें ना केवल सिनेमा में बल्कि घर-घर भी फेमस कर दिया था। इसके बाद अभिनेता के पास एक से एक फिल्में आईं और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया है कि जब वह मंबई से अपने गांव जाते थे तो लोग उनसे तरह-तरह के सवाल करते थे। यहां तक की एक बार तो गांव के लोग उनसे सवाल पूछ लिया था कि क्या हेमा मालिनी चिलम में 500 रुपये का नोट डालकर पीती हैं?
नवाजुद्दीन ने सुनाया हेमा मालिनी से जुड़ा बेहतरीन किस्सा
दरअसल हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। जहां उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म में उनमें और उनके किरदार में कोई समानता है। तो एक्टर ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि ‘इस फिल्म में मैं एक जूनियर आर्टिस्ट के रोल में हूं। लेकिन मेरे इस किरदार में और उन दिनों में काफी समानता है, जब मैं जूनियर आर्टिस्ट के रूप में छोटे छोटे रोल के लिए कोशिश कर रहा था। जब भी मैं अपने गांव जाता था, तो लोग पूछते थे कि भाई एक्टर के मामले में कहां तक आगे बढ़े? तो मैं कहता कि काम चल रहा है, मगर काम तो मुझे एक लंबे वक्त तक नहीं मिला।’
एक्टर ने आगे कहा कि ‘जब मैं दोबारा अपने गांव गया, तब फिर मुझसे वही सवाल पूछा गया। मेरे पास जवाब नहीं था। इसके बाद मैं पांच-पांच साल तक अपने गांव नहीं जाता था। मगर जब जाता तो वो बहुत उत्सुक रहते थे। ये जानने को कि क्या फिल्मों में सच के किसिंग सीन होते हैं? एक बार एक गांववाले ने मुझसे पूछा, क्या ये सच है कि हेमा मालिनी चिलम में 500 का नोट डाल कर पीती हैं? इस तरह के कई किस्से हैं।’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वर्कफ्रंट
एक्टर हाल ही में फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा रा’ में नजर आए थे। इस फिल्म में अभिनेता के साथ नेहा शर्मा मुख्य किरदार में नजर आई थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी और दर्शकों ने इसे नकार दिया था। अब वह कंगना रनौत की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में एक्टर अवनीत कौर के साथ दिखाई देगें। इसी के साथ वह फिल्म ‘हड्डी’ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं।
