तमन्ना भाटिया इन दिनों कई कारणों से सुर्खियां बटोर रही हैं। एक तरह उनकी वेब सीरीज ‘जी करदा’ रिलीज हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ वह अभिनेता विजय वर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। तमन्ना भाटिया ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है। इसके बाद से दोनों कई इंटरव्यू में एक-दूसरे के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं।
हालांकि तमन्ना इससे पहले भी अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में रह चुकीं हैं। विजय वर्मा से पहलेो तमन्ना का नाम अमेरिका के एक डॉक्टर से जुड़ा था। जब एक्ट्रेस की शादी की खबरें जोरों पर थीं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा था कि तमन्ना जल्द ही डॉक्टर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। तब अपनी शादी की खबरों पर तमन्ना बुरी तरह भड़क गई थीं।
यह बात साल 2018 की है। जब तमन्ना ने गुस्से में कह दिया था कि यह सब बकवास है। वह इन बकवास और बेसिर-पैर की खबरों को बर्दाश्त नहीं करेंगी। हालांकि डॉक्टर से नाम जुड़ने से पहले तमन्ना का नाम विराट कोहली से भी जुड़ा। जब इस तरह की खबरें ज्यादा आने लगी तब तमन्ना को स्टेटमेंट जारी करना पड़ा था।
तमन्ना ने क्या कहा था
तमन्ना ने अपने पोस्ट में लिखा था कि ‘किसी दिन एक्टर, तो अगले दिन क्रिकेटर होता है और अब डॉक्टर। इन अफवाहों से ऐसा लगता है जैसे मैं पति खरीदने निकली हूं। मैं प्यार करना चाहती हूं। लेकिन जब पर्सनल लाइफ की बात आती है, तो मैं इन बकवास और बेसिर-पैर की खबरों को बर्दाश्त नहीं करूंगी। तमन्ना ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि मैं फिलहाल सिंगल हूं और अपने काम के साथ मैं रोमांटिक रिलेशनशिप में हूं।’
इन लोगों से जुड़ा तमन्ना का नाम
बता दें कि तमन्ना भाटिया का नाम कई एक्टर और क्रिकेटर्स के साथ जुड़ चुका है। मालूम हो कि साल 2011 में तमन्ना का नाम साउथ एक्टर कार्ति के साथ जोड़ा गया था। उस समय तमन्ना और कार्ति ने ‘पाइया’ और ‘सिरुथई’ में काम किया था। इन फिल्मों में तमन्ना के काम को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद साल 2012 में तमन्ना और क्रिकेटर विराट कोहली के लिंक अप की खबरें सामने आई थीं। तमन्ना का नाम पाकिस्तानी क्रिकेट अब्दुल रज्जाक के साथ भी जोड़ा गया था। दोनों एक साथ शोपिंग करते नजर आए थे। जिसके बाद उनके शाद की खबरें आने लगीं थी। बता दें कि तमन्ना फिल्हाल विजय वर्मा को डेट कर रही हैं।
