बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। दरअसल, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वहां देश-विदेश से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी राय देते हुए नजर आती हैं, जिसकी वजह से कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। अब हाल ही में उनका एक पुराना इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने क्रश के बारे में बताया। ऐसे में बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि एक्ट्रेस ने किसी हीरो या अन्य शख्स का नाम लिया होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने जो नाम लिया उसे सुनकर बहुत से लोग हैरान रह गए।

दरअसल, स्वरा भास्कर ने कुछ महीनों पहले स्क्रीन के सुरवीन शरण शो को दिए एक इंटरव्यू उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे चुके अखिलेश यादव की वाइफ और सपा सांसद डिंपल यादव को अपना क्रश बताया था। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने यह दावा भी किया कि सभी लोग बायसेक्शुअल हैं। चलिए जानते हैं कि स्वरा ने आखिर क्या कहा था।

Ganesh Chaturthi 2025: ‘ए गणेश बबुआ’- गजानन की भक्ति में रंगे नजर आए खेसारी लाल यादव, धूम मचा रहा ये भोजपुरी भजन

सबका नेचर बायसेक्शुअल ही है: स्वरा

इंटरव्यू में स्वरा के साथ उनके पति फहाद अहमद भी नजर आए थे। इसमें एक्ट्रेस ने कहा था, “मेरी थ्योरी ये है कि हम सब असल में बायसेक्शुअल ही हैं। अगर इंसानों को अपने हाल पर छोड़ दिया जाए, तो हम सबका नेचर बायसेक्शुअल ही है, लेकिन हेट्रोसेक्शुअलिटी को एक आइडियल बना दिया गया, जिसे हजारों सालों से कल्चर के तौर पर लोगों पर थोपा गया, क्योंकि इंसान की नस्ल को आगे बढ़ाने का ये तरीका माना गया। इसलिए ये नॉर्म बना दिया गया।”

डिंपल यादव हैं स्वरा की क्रश

इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा, “मेरा डिंपल यादव पर क्रश है। हाल ही में उनसे मेरी मुलाकात हुई थी और वो दो बार पहले भी सांसद रह चुकी हैं और अब तीसरी बार भी सांसद हैं।  यहां तक कि उन्होंने मुलायम सिंह की सीट से चुनाव लड़ा और जीता। मैंने उन्हें हमेशा अखबारों वगैरह में ही देखा था।

अखिलेश यादव से भी मेरी दो-तीन बार मुलाकात हो चुकी है। वह बहुत अच्छे, सुलझे हुए और प्यारे इंसान हैं, लेकिन जब मैं डिंपल से मिली, तो सच कहूं… उम्मीद करती हूं वो ये नहीं देख रही होंगी, लेकिन मैं हैरान रह गई। जैसे ही उन्होंने कमरे में एंट्री की, मैं बस हैरान रह गई। वह बेहद गॉर्जियस हैं, बिलकुल करीना जैसी हॉट।”

मुंबई की बारिश की वजह से रद्द हुआ Bigg Boss 19 का हाउस टूर, दिल्ली से आए पत्रकारों को वापस भेजा