दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए 5 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन एक्टर के फैंस उन्हें आज भी काफी याद करते हैं। उनकी डेथ के बाद भी सोशल मीडिया पर एक्टर से जुड़े फोटो और वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं। सुशांत ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें पहचान ‘पवित्र रिश्ता’ शो से मिली।
इस शो को करने के बाद उनकी लाइफ बदल गई थी। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा और ‘काय पो छे’ फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। अब उनका एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता ने उन तीन गलतियों का जिक्र किया, जो उन्होंने अपनी लाइफ में की।
सुशांत ने की थी ये तीन गलतियां
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो उनके डेब्यू फिल्म के दौरान दिए गए इंटरव्यू का है। जूम को दिए गए इस इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि आपकी लाइफ की तीन गलतियां क्या थी। इसके जवाब में अभिनेता ने कहा था कि मैं इन्हें अपनी गलतियां नहीं मानता, लेकिन मेरे दोस्त और अन्य लोगों की तरह वे भी यही सोचते हैं कि ये मेरी गलतियां हैं।
एक्टर ने फिर अपनी तीन गलतियों को बताते हुए कहा, “पहली गलती तो इंजीनियरिंग कॉलेज में टॉप पर था और मैंने कॉलेज छोड़ दिया, क्योंकि मैं फिल्म इंडस्ट्री में हीरो बनना चाहता था। इसलिए मुझे लगता है कि वह मेरी पहली गलती थी। दूसरी गलती तब की है, जब मैं टीवी पर अपने टॉप पर था और मुझे बहुत पैसा, शोहरत मिल रही थी। मैंने बस सीखने के लिए बिना किसी कारण के इसे छोड़ दिया। इसलिए मुझे लगता है कि वह मेरी दूसरी गलती थी और तीसरी गलती यह थी कि मैं अभी भी भविष्य में ऐसी ही गलतियां करने के बारे में सोच रहा हूं।
सुशांत को नहीं जानते थे अभिषेक
इसी इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत ने शेयर किया था कि यह मेरे लिए बहुत अच्छा समय है, क्योंकि जिन फिल्ममेकर के साथ मैं काम कर रहा हूं, उन्होंने मुझे टीवी पर कभी नहीं देखा था। उन्होंने मेरे ऑडिशन टेप देखे थे और उन्होंने मुझे उसी के बिहाफ पर चुना।