बॉलीवुड की लैला, सनी लियोनी को कौन नहीं जानता। अपने हॉट अंदाज और काम की वजह से फिल्म इंड्रस्टी की नई सनसेशन बन चुकी सनी लियोनी काफी पॉपुलर हैं। सनी बादशाह शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक के साथ काम कर चुकी हैं। सनी लियोनी अक्सर अवॉर्ड शो और प्रमोशन इवेंट्स पर अपने पति डेनियल के साथ नजर आती हैं। लेकिन हर जगह पति के साथ जाने की वजह शायद ही आप जानते होंगे। चलिए बताते हैं सनी लियोनी का ये चौंका देने वाला खुलासा।

आमतौर पर सभी जानते हैं कि सनी लियोनी पोर्न इंड्रस्टी की स्टार रह चुकी हैं और अब बॉलीवुड में काम कर रही हैं। लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद सनी लियोनी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

All thanks to @dirrty99!! ❤️❤️❤️

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on 

सनी ने जब बॉलीवुड में एंट्री की थी तो बॉलीवुड के स्टार्स उनसे दूर भागते थे। यहां तक कि उनके साथ हाय-हैलो करने से भी कतराते थे।

एक इंटरव्यू के दौरान सनी लियोनी ने इस बात का खुलासा किया था। सनी ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब मैं अपनी पहली फिल्म के लिए एक अवॉर्ड शो में गई तो वहां कई सितारों ने मेरे साथ बैठने से मना कर दिया। यहां तक की मेरे साथ फोटो खिंचवाने से भी इनकार कर दिया।

Family portrait by @tomasmoucka hair and make up by Tomas as well! @dirrty99

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on 

सनी ने बताया था कि जब मुझे स्टेज पर बुलाया गया तो कोई भी उनके साथ स्टेज पर खड़ा नहीं होना चाहता था, क्योंकि उस समय उन्हें लगता था कि मैं सनी लियोनी हूं और एक ऐसी इंडस्ट्री से आई हूं जहां के लोगों को सम्मान नहीं मिलता। पढे़-लिखे लोगों का अपने लिए ऐसा रवैया देख मैं हैरान थी और बहुत दुखी भी थी।

ऐसी सिच्युएशन में खुद को अकेला देख सनी काफी डर जाती थीं। इस वजह से सनी लियोनी हर जगह पति डेनियल के साथ नजर आती हैं। डेनियल न केवल उनके साथ हमेशा खड़े रहते बल्कि एक दोस्त की तरह उन्हें आगे बढ़ते रहने की सीख भी देते हैं।