बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर किंग खान आए दिन नए-नए अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। बीते दिनों मेकर्स ने फिल्म का प्रीव्यू वीडियो शेयर किया था। जिसे काफी पसंद किया गया। प्रीव्यू देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। वहीं सनी देओल अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि ‘गदर 2’ को ‘पठान’ से बड़ी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। इसी बीच सनी देओल और शाहरुख खान का एक पुराना किस्सा काफी वायरल हो रहा है।
किंग खान और सनी देओल के बीच की तकरार से तो सभी भली भांति वाकिफ हैं। एक समय था जब दोनों एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। यहां तक की सनी देओल ने तो अपने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के शादियों में नाचने पर भी तंज कस दिया था। यहां तक कि ‘तारा सिंह’ ने किंग खान को ‘मुजरेवाली’ तक कह दिया था।
शाहरुख खान पर सनी देओल ने कसा था तंज
दरअसल अपने करियर की शुरूआत में शाहरुख खान शादी पार्टियों में डांस परफॉर्म करने के लिए जाते थे। जिसके लिए उन्हें फीस दी जाती थी। इसी पर सनी देओल ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बिना किसी का नाम लिए कहा था कि ‘जब आप किसी अनजान शख्स की शादी में पैसे के लिए नाच रहे होते हैं तो आप अपनी गरिमा खो देते हैं। हालांकि अब यह आज के दौर का ट्रेंड बन गया है। लेकिन मेरा मानना है कि आप ऐसा करके अपना आत्म-सम्मान खो रहे हैं। हम एक्टर्स हैं। केवल मुजरेवाली ही शादियों में डांस करती हैं, एक्टर्स नहीं। मेरे हिसाब से एक्टर्स को अपनी गरिमा बनाए रखनी चाहिए। दोस्त की शादी और घर की शादी में नाचना ठीक है लेकिन पैसों के लिए डांस करना ठीक नहीं। अगर आगे आप मुझसे पूछेंगे कि क्या बाजार से पैसे उधार लेने से बेहतर वेश्यावृत्ति नहीं है? मैं इस तरह के तर्क से सहमत नहीं हूं।’
शाहरुख खान ने किया था पलटवार
सनी देओल के बयान के बाद शाहरुख खान ने भी एक इंटरव्यू में इसका जवाब देते हुए कहा था कि ‘शादियों में डांस करके जो पैसे मिलते हैं उन्हें मैं अपनी फिल्मों पर खर्च करता हूं। मुझे किसी से उधार मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। और किसी भी शख्स के लिए सबसे बड़ा दिन उसकी शादी ही होती है। मुझे लोगों की खुशी में शामिल होना पसंद है। और दुनिया में केवल अमीर लोग ही मुझे अफोर्ड कर सकते हैं। हर कोई नहीं। मैं हर किसी की शादी में नहीं नाचता।’