Sonu walia Birthday: गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री सोनू वालिया आज अपना 55 वां जन्मदिन मना रही हैं। मॉडल से एक्ट्रेस बनीं सोनू वालिया ने बॉलीवुड में 1986 में ‘शर्त’ फिल्म से डेब्यू कर खूब हंगामा किया था। अपनी एक्टिंग से लोगों से बीच पहचान बनाने वालीं सोनू धीरे-धीरे फिल्मों ने गायब होने हो गईं। एक दिन अचानक सोनू के दिए बयान के कारण सनसनी फैल गई थी। दरअसल सोनू वालिया ने एक इंटरव्यू में अपने फ्लॉप करियर का ठिकरा बॉलीवुड के तीनों सुपरस्टार्स पर फोड़ा था। एक्ट्रेस के मुताबिक, उनके मजबूरी में बी ग्रेड की फिल्में तक करनी पड़ी थीं।

सोनू ने कहा था, ”जिस वक्त मैंने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। उस वक्त अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, फिरोज खान और विनोद खन्ना जैसे चमकते सितारे रिटायरमेंट के करीब थे। इन लोगों की जगह यंग खान बिग्रेड ने ली थी। आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान तीनों की ही हाइट मुझसे कम थी। जिसके चलते मुझे फिल्में नहीं मिलीं।” बता दें कि सोनू वालिया 5 फुट 8 इंच लंबी हैं।

राकेश रोशन की फिल्म ‘खून भरी मांग’ से लोगों के बीच सोनू वालिया ने पहचान बनाने में सफल रहीं। इसके बाद उन्होंने साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘आकर्षण’ से जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म में सोनू के झरने वाले सीन से खूब तहलका मचा था। फिल्मों और टीवी शोज में किस्मत अजमाने के बाद जल्द ही सोनू वालिया ने हिंदी सिनेमा को अलविदा कहने का मन बना लिया। सोनू ने एनआरआई सूर्य प्रकाश से शादी कर मैरिड लाइफ एन्जॉय करने लगीं। सूर्य प्रकाश के निधन के बाद सोनू ने दूसरी शादी एनआरआई फिल्म निर्माता प्रताप सिंह से की थी। बता दें कि सोनू वालिया ने 1985 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। मिस इंडिया बनने के बाद ही सोनू वालिया ने फिल्मों में आने का फैसला लिया था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

PHOTOS: रेड सूट में खिलखिलाती दिखीं ऐश्वर्या राय बच्चन, दोहा में ट्रेडिशनल अवतार में आईं नजर