सोनू निगम भारतीय मनोरंजन जगत के एक प्रसिद्ध गायक हैं। जिन्होंने पिछले कई सालों 32 से ज़्यादा भाषाओं में, खासकर हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में, 6,000 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं। सोनू निगम 1995 की फिल्म ‘बेवफा सनम’ का ‘अच्छा सिला दिया’ गाना गाकर मशहूर हुए थे। इसके अलावा उनकी खुद की एल्बम भी आई और वो हिंदी फिल्मों के बेस्ट गायक में से एक बन गए। इसके अलावा, फिल्म ‘अग्निपथ’ के गाने ‘अभी मुझमें कहीं’ ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं।

मगर सोनू निगम के लिए बेस्ट गाना कोई और ही है और वो चाहते हैं कि जब वो इस दुनिया से जाएं तो उनके लिए वो गाना बजाया जाए। वो चाहते हैं जब उनके जाने की खबर न्यूज चैनलों में चले तो बैकग्राउंड में एक खास गाना बजे और वो गाना है ‘संदेशे आते हैं।’

मिर्ची प्लस के एक इवेंट में, ‘संदेशे आते हैं’ सिंगर सोनू निगम ने कहा था, “ये वो गाना है, मुझे खुद का पता है, मुझे बाकियों का नहीं पता लेकिन, जब टीवी पर लिखा हुआ आरा होगा कि मशहूर गायक सोनू निगम का निधन तो पीछे ये गाना बज रहा होगा। ये वो गाना है, इसके ऊपर कोई गाना नहीं है मेरी लाइफ में।” जी हां! सोनू निगम की यही इच्छा है और इसके बारे में खुद वो अपने मुंह से बोल चुके हैं।

यह वीडियो इसी साल 31 मार्च को ‘मिर्ची प्लस’ और ‘सोनू निगम’ के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा संयुक्त रूप से शेयर किया गया था। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “#Blastfromthepast जब @sonunigamofficial ने कहा ये।” पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, 50 हजार से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स भी इस पोस्ट पर आ चुके हैं।

फिलहाल इस वक्त सोनू निगम फिल्म ‘केसरी वीर’ के “केसरी बंधन” गाने के लिए सुर्खियों में हैं। IMDb के अनुसार, उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में ‘बिहू अटैक’, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, ‘ज़िंदगी ऑन द रॉक्स’ और ‘जिला कनौज’ शामिल हैं।