बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। राज कुंद्रा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म यूटी 69 का ट्रेलर रिलीज हुआ है।

जिसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में राज कुंद्रा की जेल की जर्नी को दिखाया जाएगा। जहां उन्होंने 2021 में लगभग दो महीने बिताए थे। वहीं ट्रेलर रिलीज के बाद फाइनली राज कुंद्रा को बिना मास्क पहली बार पब्लिकली स्पॉट किया गया।

वह अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राज कुंद्रा ने बताया है कि जब उन्होंने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी को इस फिल्म के बारे में बताया था तो उनका रिएक्शन इस पर क्या था। राज ने खुलकर इस पूरे मामले पर बात की।

जब शिल्पा शेट्टी ने फेक पर मारी चप्पल

दरअसल हाल ही में राज कुंद्रा ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में बताया है कि “मैं शिल्पा से काफी दूर खड़ा था। क्‍योंकि मैं जब पहली बार पूछ रहा था तो उसके ज्‍यादा करीब नहीं जाना चाहता था। मैंने कहा कि मेरे पास स्क्रिप्ट है और आपके जवाब का इंतजार कर रहा हूं। मैंने जैसे ही दूसरी तरफ मुंह पलटा तो एक चप्‍पल आकर मेरे मुंह पर लगी। शिल्पा को लगा होगा कि ये आइडिया सही नहीं है। तब मुझे एहसास हुआ कि अब ये फिल्‍म शायद नहीं बनेगी। इसके बाद मैं फिर डायरेक्टर शहनवाज अली के पास गया और उन्हें समझाया। इसके बाद उन्होंने शिल्पा को भी समझाया।”

जेल से सब सीख कर आया हूं

राज कुंद्रा ने आगे कहा कि “शिल्पा ने फिर इस बारे में सोचा और उन्हें एहसास हुआ कि ये सिस्टम के विरोध में फिल्म नहीं है। ये फिल्‍म केस के बारे में भी नहीं है। उसे समझ आया कि ये एक मानवीय स्‍टोरी है तो उसने मेरा पूछा सपोर्ट क‍िया। मैंने जो भी किया उसमें वह मेरे साथ खड़ी रही। हालांकि इसके बाद उनसे मुझे पूरा सपोर्ट किया। लेकिन उसे शक था कि मैं एक्टिंग कर पाउंगा या नहीं। इसलिए उसने शहनवाज अली से पूछा कि ये एक्‍ट‍िंग कर लेगा? तब मैंने उसे कहा कि हां-हां मैं मैथर्ड एक्‍ट‍िंग करके आया हूं, जेल से सब सीखकर आया हूं, कर लूंगा।”