अभिनेत्री मुमताज (mumtaz) हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकाराओं में शुमार रही हैं। 60 और 70 के दशक में उनके नाम का सिक्का खूब चलता था। मुमताज ने महज 12 साल की उम्र में अपना करियर शुरू कर दिया था।एक्ट्रेस के साथ उस दौर के लगभग सभी फिल्म निर्माता-निर्देशक मुमताज के साथ काम करने के लिए बेकरार रहते थे। वहीं उनके हीरो तक उन पर फिदा थे। ऐसे ही एक हीरो जो मुमताज पर मर मिटे थे।
वह थे अभिनेता शम्मी कपूर (Shammi Kapoor)अभिनेता उस वक्त के एक बड़े स्टार थे। वो भी मुमताज (mumtaz) की खूबसूरती के दीवाने हो गये थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुमताज भी उन्हें प्यार करती थीं। उन्होंने कई सालों तक शम्मी कपूर को डेट किया था लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। मुमताज ने बताया था कि वह उस वक्त 17 साल की थीं। एक्ट्रेस ने अपने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है।
शम्मी कपूर ने कही थी यह बात
दिवंगत एक्टर शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि ‘हमारी मुलाकात फिल्म ब्रह्मचारी की शूटिंग के दौरान हुई थी जो मुमताज के करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई थी। उस दौरान में एक विधुर था। और मुमताज एक बहुत ही सुंदर छोटी लड़की थी और थोड़े समय के लिए हम दोनों ने सपने देखे और फिर वो बुरे सपने में बदल गया।’
एक शर्त के कारण टूट गया था रिश्ता
बता दें कि साल 2020 में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में मुमताज ने कहा था कि ‘कपूर्स को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं थी कि उनके घर की बहुएं फिल्म लाइन में काम करें। शम्मी जी ने मुझसे कहा था कि अगर मैं उन्हें अपने साथ खुश देखना चाहती हूं तो मुझे अपना करियर छोड़ना पड़ेगा। लेकिन उस वक्त मेरे कुछ सपने थे और लाइफ में किसी मुकाम पर पहुंचना चाहती थी। मैं अपना घर भी बसाना चाहती थी, लेकिन सिर्फ घर पर बैठे रहना मुझे रास नहीं आया।’
इन फिल्मों में किया साथ काम
बता दें कि मुमताज और शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) की जोड़ी पर्दे पर भी खूब हिट थी। उन्होंने ‘ब्रह्मचारी’ और ‘वल्लाह क्या बात है’ में साथ काम किया था। बता दें कि मुमताज ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया लेकिन ऑनस्क्रीन राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। मुमताज और राजेश खन्ना ने 8 सुपरहिट फिल्मों में काम किया।