शाहरुख खान के करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। क्योंकि उनकी लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ रही थी और ऐसे में उनके बारे में कई गलत खबरें भी आने लगी थी। कई मीडिया संस्थानों ने उनके बारे में झूठी या सनसनीखेज खबरें छापी थीं। ऐसी ही एक घटना को याद करते हुए, शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में एक किस्सा शेयर किया था। शाहरुख ने बताया कि कैसे एक फिल्म मैगजीन में छपी एक मनगढ़ंत कहानी के कारण वो परेशान हो गए थे और कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें जेल तक जाना पड़ा।
THiNK 2012 में इंटरव्यू के दौरान एक चौंकाने वाला किस्सा शेयर करते हुए शाहरुख ने बताया कि एक मैगजीन ने एक एक्ट्रेस के साथ उनके कथित अफेयर की खबर छापी। उस समय उनकी नई-नई शादी हुई थी और उन्हें ये सब उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया। शाहरुख ने कहा, “वो (गौरी) इस बात को लेकर बहुत चिंतित थीं कि मैं क्या करूंगा, फिल्मी सितारे अभिनय के अलावा क्या करते हैं और फिर ये पूरा मामला सामने आया। और ये बिल्कुल भी सच नहीं था। तो मैंने उस महिला पत्रकार को फोन किया और पूछा, ‘आपने ये क्यों लिखा है?’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन शाहरुख, ये तो मजाक है।’ मैंने कहा, ‘ये मजाक नहीं है। क्या आप मुझे हंसते हुए सुन रहे हैं?’ और मैं असल में इसे उस तरह से नहीं कह रहा था जैसा मैं अब आपको बता रहा हूं। मैं अपने अंदर के दिल्ली वाले लड़के की तरह था, जहां ऐसा लग रहा था: ‘तुझे हंसी आ रही है? मैं हंस रहा हूं?”
पत्रकार दो दी थी धमकी
उन्होंने आगे बताया कि कैसे चीजें कंट्रोल से बाहर हो गईं। किंग खान ने आगे किस्सा बताते हुए कहा, “और मैंने कहा, ‘तुम वहीं रुको, मैं आता हूं, देखता हू तुमको’ और मैं वहां चला गया। मैंने लड़ाई की, लोगों को पीटा, मैंने बहुत ही घटिया हरकतें कीं, जो स्वाभाविक रूप से दिल्ली वाले करते हैं। उन्हें नहीं पता कि देश के दूसरे हिस्सों में इसे घटिया माना जाता है। मैंने बहुत बुरा व्यवहार किया।”
यह भी पढ़ें: ‘हमें नीचा दिखाने की साजिश’, बहन खुशबू के बयान को लेकर दिशा पटानी के घर पर हमला, बेटी के सपोर्ट में आए पिता
शाहरुख ने बताया कि वो खुखरी (चाकू) लेकर मैगजीन ऑफिस गए थे। “मुझे वो छोटा लड़का याद है, वो वहां शॉर्ट्स पहने बैठा था और पूरा ऑफिस वहीं बैठा था। और मेरे पास एक खुखरी चाकू था, तलवार भी नहीं। तो मैंने उसे उठाया और उसकी टांगों के बीच मारा। और मुझे नहीं पता क्यों, अब जब मैं उस बारे में सोचता हूं, तो मैंने उसके माता-पिता की तरफ देखा और कहा, ‘मैं उसे काट डालूंगा और उन्हें कुछ भी समझ नहीं आया।”
शाहरुख खान को जाना पड़ा था जेल
शाहरुख़ ने याद किया कि कुछ ही देर बाद पुलिस ने उन्हें बुलाया और गिरफ्तार कर लिया। “वो मुझे शाम छह बजे के बाद ले गए, ताकि मुझे जमानत न मिल सके।” लॉक-अप में, शाहरुख़ से कहा गया कि वो एक फोन कॉल कर सकते है और उन्होंने उसी व्यक्ति को फोन किया। “तभी मुझे एहसास हुआ कि मैं हिंदी फिल्मों का हीरो बनने के लिए बना हूं।” किसी वकील या अपने किसी प्रियजन को फोन करने के बजाय, उन्होंने उस पत्रकार को फोन किया जिसने ये खबर लिखी थी और उसे चेतावनी दी: “अब तो मैं जेल भी चला गया हूं और अब निकल के आऊंगा और काट के ही जाऊंगा।”
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के टिफिन बॉक्स में चिट्ठियां भेजती थीं जया बच्चन, पत्रकार ने बताया क्यों एक्ट्रेस ने छोड़ दिया था करियर
नाना पाटेकर ने कराई थी बेल
शाहरुख ने अपनी जमानत का श्रेय नाना पाटेकर को दिया। “आखिरकार नाना पाटेकर ने मुझे जेल से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि वो उस वक्त दिल्ली के लड़के की तरह रहते थे, लेकिन अब उन्हें बहुत बदलाव आ गया है।