बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। शाहरुख खान ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। अभिनेता जब 15 साल के थे तब ही उनके पिता का देहांत हो गया था। वहीं जब 26 के हुए तो उनकी मां ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था। बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे की शाहरुख अपनी मां के बेहद करीब थे। इस बात का जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
अपनी मां के करीब थे शाहरुख: डेविड लेटरमैन को दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया था कि वह मां के काफी क्लोज थे। क्योंकि पिता के जाने के बाद उनकी मां ने पिता की कभी कमी महसूस नहीं होने दी थी। यही कारण है कि जब उन्होंने अपनी मां को अस्पताल में अंदर देखा तो वे सोचने लगे थे कि अगर कोई काम जीते जी अधूरा रह जाता है तो वो नहीं मरते। यही सोचकर शाहरुख ने अपनी मां के सामने उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया था।
अस्पताल में मां के कहने लगे थे भला बुरा: शाहरुख खान ने बताया कि मेरी मां आईसीयू में थी। मुझे लगा अगर में उन्हें परेशान करूंगी तो वह मुझे छोड़कर कहीं नहीं जाएंगी। इसलिए मैंने अपनी मां से कहा मैं दीदी को बहुत परेशान करूंगा। कभी उनकी शादी नहीं होने दूंगा। पैसे भी नहीं कमाऊंगा और इतनी शराब पियूंगा कि एक दिन शराबी बन जाऊंगा।’ यही नहीं, इस बात पर शाहरुख कहते हैं कि मां मुझे सक्सेसफुल होते नहीं देख पाईं। न ही पहला अवॉर्ड लेते। मैं आज जो भी हूं अपनी मां कि वजह से हूं।
पिता के साथ आखिरी याद: शाहरुख खान ने इंटरव्यू में पिता के साथ अपनी आखिरी याद भी बताई थी। शाहरुख ने बताया कि उनके पिता के कैंसर था। उनका इलाज चल रहा था। और जब लगा कि वे ठीक हो गए तो उन्हें घर लाया गया। घर आने के बाद पिता ने वनीला आइसक्रीम मांगी और उन्होंने खुद उन्हें वह आइसक्रीम दी। शाहरुख ने बताया कि 18 अक्टूबर की रात थी, मैं सो रहा था। मां ने आकर मुझे जगाया और कहा कि पापा अस्पताल में हैं। मेरा लास्ट विजुअल यह है कि मैंने उनके पैर देखे थे, जो बहुत ठन्डे थे। मैंने उनका चेहरा नहीं देखा। क्योंकि मुझे बहुत दुख हो रहा था। मेरी आखिरी याद उनके साथ वनीला आइसक्रीम वाली ही है।
इन फिल्मों में आएंगे नजर: बता दें शाहरुख खान लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। जल्द ही वह फिल्म पठान से वापसी करने जा रहे हैं। पठान में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग भी कर रहे हैं। इसके अलावा वह साउथ के डायरेक्टर एटली की फिल्म ‘जवान’ में भी काम कर रहे हैं।